नगसर(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के नगसर स्टेशन स्थित न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रविवार को मुख्यमंत्री स्वास्थ्य आरोग्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के दर्जनों गांव से लगभग 35 मरीजों ने अपना चेकअप कराकर निःशुल्क दवा प्राप्त किया।
मरीजो ने बताया कि पिछले एक वर्ष से अधिक समय से यहा किसी डॉक्टर की तैनाती न होना तथा पिछले दो से अधिक वर्षों से प्रसव केंद्र के बंद होने से लोगों को अपने मरीजो को लेकर ग़ाज़ीपुर या प्राइवेट अस्पतालों में जाना मजबूरी बन गया है जिससे आम गरीब जनता हैरान व परेशान है।एक ओर सबको उचित स्वास्थ्य की व्यवस्था करने वाली सरकार की पोल खोलने के लिए अस्पताल की व्यवस्था काफी है।सिर्फ फार्मासिस्ट के भरोसे ही इस क्षेत्र की जनता का उपचार हो रहा है।
अस्पताल का चार्ज सम्हाले फार्मासिस्ट अखिलेश कैथवार ने बताया कि यंहा डॉक्टर की तैनाती न होने से हमलोगों पर काम की जिम्मेदारी बढ़ जाती है लेकिन आम जनता के सहयोग के लिए हम हमेशा तत्पर रहने का प्रयास करते हैं आज मेले में 35 लोगो को दवा वितरित किया गया जिसमें अधिकतर मामले त्वचा में खुजली ,बुखार,व दर्द के मरीज रहे।वंही आज कोविड के टीकाकरण के लिए मेगा कैम्प में 60 से अधिक मरीजो का टीका लगा।जिसमे अस्पताल के।वार्ड ब्वाय अरुण कुमार सिंह, राजू रावत, एएनएम अनिता यादव व सहायिका रीता तिवारी रहे।