गाजीपुर 05 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा सोमवार को विकास खण्ड सदर में आधार आथेन्टिकेशन करने एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी करने हेतु कैम्प शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें विकास खण्ड सदर अन्तर्गत कुल 68 आधार आथेन्टिकेशन एवं 26 यू0डी0आई0डी0 कार्ड जेनेरेट किये गये। उक्त आधार आथेन्टिकेशन करने एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी करने हेतु जनपद के समस्त विकास खण्ड पर 05 सितम्बर 2022 से 25 सितम्बर 2022 तक कैम्प शिविर का आयोजन किया जायेगा। इस क्रम में 06 सितम्बर 2022 को विकास खण्ड विरनों में कैम्प शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उन्होने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों से अपील किया है कि जिन दिव्यांगजन का आधार आथेन्टिकेशन नहीं हुआ एवं यू0डी0आई0डी0 कार्ड जारी नहीं हुआ है वह अपने-अपने विकास खण्ड पर निर्धारित तिथि अनुसार पहॅुचकर अपना-अपना आधार आथेन्टिकेशन और यू0डी0आई0डी0 कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। अन्यथा की दशा में दिव्यांग पेंशन की अगली पेंशन किश्त की धनराशि अवरुद्ध की जा सकती है।