जमानियाँ(गाजीपुर)। नगर के ईट-भट्टा व्यवसायी व समाजसेवी दिनेश जालान की माता जी का निधन सोमवार की देर रात करीब 9 बजे हो गया। जिससे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।
नगर के वार्ड नं० 11 निवासी व विजेता ईट भट्टा के संचालक तथा समाजसेवी दिनेश जालान की माता निर्मला देवी (76) का बीते दिनों हार्ट में दिक्कत होने पर वाराणसी के निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। इलाज के दौरान ब्रेन हेमरेज हो गया जिससे चिकित्सक ने घर ले जाने की सलाह दी। जिससे परिजन सोमवार की देर रात उनको वापस घर ले आये। घर आने एक घंटे बाद करीब 9 बजे निधन हो गया। निधन की सूचना मिलते ही शुभेच्छुओं का आवास पर तांता लग गया। अन्त्येष्ठी मंगलवार की दोपहर नगर स्थित बलुआ घाट पर किया गया। मुखाग्नि छोटे पुत्र महेश जालान ने दी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।