Skip to content

पोषण एक बुनियादी आवश्यकता है-पूर्णकालिक सचिव

गाजीपुर 07 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजीपुर के आदेशानुसार 07.09.2022 को राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर प्राथमिक विद्यालय, विशेश्वरगंज में जागरूकता शिविर आयोजन किया गया।

जागरूकता शिविर में कामयानी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर नेहा राय महिला कल्याण अधिकारी गाजीपुर चन्द्रावती देवी प्रभारी सी0डी0पी0ओ0 बालविकास लक्ष्मी मौर्या, डी0सी0 महिला कल्याण विभाग अन्जू कुशवाहा आंगनवाड़ी कार्यकत्री चम्पा देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सुनिता सिंह आंगनवाड़ी कार्यकत्री गाजीपुर उपस्थित रही। राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अवसर पर बच्चों एवं महिलाओ को संतुलित आहार एवं पोषण से सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं 6 बच्चों व 5 महिलाओं को टीकाकरण एंव 6 बच्चों को अन्नप्राशन कराया गया।

सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय पोषण सप्ताह संतुलित आहार और पोषण के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रति वर्ष 01 सितम्बर से 07 सितम्बर तक मनाया जाता है। पोषण एक बुनियादी आवश्यकता है, जो मनुष्य के शारीरिक एवं मांनसिक विकास के साथ-साथ स्वस्थ्य जीवन जीने के लिए बेहद आवश्यक है। बच्चों के लिए मां का दूध सर्वोत्तम आहार होता है जो बच्चों में होने वाली अनेक बिमारियों से बचाता है।