गाजीपुर 08 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। जिला पूर्ति अधिकारी कुमार निर्मलेन्दु ने बताया कि आयुक्त खाद्य तथा रसद, उ0प्र0 लखनऊ के पत्र 07 सितम्बर, 2022 द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत माह जुलाई, 2022 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) एवं माह जून, 2022 के सापेक्ष आयोडाइज्ड नमक, खाद्य तेल तथा साबुत चना का वितरण कराने हेतु 02.09.2022 से 07.09.2022 तक निर्धारित थी।
परंतु उचित दर विक्रेताओं को कार्डधारको में वितरण होने वाली आवश्यक वस्तुओं गेहॅू, चावल, चना, नमक एवं खाद्य तेल की आपूर्ति न हो पाने के कारण वर्तमान वितरण को आयुक्त खाद्य एवं रसद द्वारा दिनांक 10.09.2022 तक बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा निर्धारित अन्त्योदय कार्डधारकों को 14 किग्रा गेहूॅ, एवं 21 किग्रा चावल प्रति राशनकार्ड (मूल्य क्रमशः 02 किग्रा गेहॅू व 03 रूपये प्रति किग्रा चावल) और पात्र गृहस्थी राशन कार्डधारकों को प्रति यूनिट 02 किग्रा गेहूॅ व 03 किग्रा चावल (मूल्य क्रमशः 02 किग्रा गेहॅू व 03 रूपये प्रति किग्रा चावल) वितरण किया जा रहा हैं। नैफेड द्वारा आपूर्तित आयोडाइज्ड नमक, साबुत चना एवं रिफाइण्ड ऑयल तीनों वस्तुओं का वितरण राशन कार्डधारकों को निःशुल्क किया जाएगा। ऐसे राशन कार्डधारक, जो आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ नहीं प्राप्त कर सके हैं वे 10.09.2022 को ओ0टी0पी0 वेरिफिकेशन के माध्यम से आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त कर सकते हैं। इस मध्य उचित दर की दुकानें प्रत्येक दिन प्रातः 06 बजे से रात्रि 09 बजे तक खुली रहेगी। राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि आवश्यक वस्तुएँ प्राप्त करते समय कोविड प्रोटोकाल का पूर्ण अनुपालन करें।