जमानियां (गाजीपुर)। बार एसोसिएशन के अधिवक्ता कमलकांत द्विवेदी ने उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौपा। जिसमें हड़ताल की वजह से वादकारियों को हो रही परेशानी से अवगत कराते हुए जल्द मांग पत्र पर कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता कमलकांत द्विवेदी ने बताया कि हड़ताल की वजह से वादकारियों को काफी दिक्कत हाे रही है। मांगों के अनदेखा किये जाने से जिसके चलते अधिवक्ताओ व बेंच के सम्बंध में कड़वाहट बढ़ती जा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापक अनियमितता भ्रष्टाचार तथा न्यायालयों में लंबित आदेशार्थ पत्रावलियों अपेक्षित कार्यवाही का ही पालन किया जा रहा है। जिसके कारण बार एसोसिएशन एवं वादकारियों में असंतोष व्याप्त है। अधिवक्ताओं की मांग पत्र को पूरा करते हुए। बार एवं बेंच का आपसी सम्बन्ध मधुर बनाए, ताकि न्यायिक कार्य का सुचारू ढंग से सम्पन्न हो सके। इस संबंध में उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि अधिवक्ताओं द्वारा दिए गए मांग पर कार्यवाही की जाएगी।