Skip to content

12 से 17 सितंबर तक नही होगी ईंट की बिक्री

जमानियां (गाजीपुर)। जीएसटी, आईटीसी व कोयले का रेट बढ़ाने का किया विरोध में जनपद ईंट निर्माता समिति के तत्वावधान में भैदपुर स्थित एक लान में बैठक आहुत की गई।
मुख्य अतिथि जिला महामंत्री लल्लन सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए ईंट बिक्री पर जीएसटी की दर बढ़ाये जाने, आईटीसी दर वृद्धि, कोयले का मूल्य प्रति टन दोगुना किये जाने का विरोध किया। जिसका उपस्थित भट्टा संचालकों ने एक स्वर से समर्थन किया। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बेतहाशा वृद्धि किये जाने से ईंट भट्ठा उद्योग काफी घाटा में चल रहा है। जिसके विरोध में उत्तर प्रदेश समिति के आह्वान पर 12 से 17 सितंबर 2022 तक ईंट की बिक्री नहीं किया जाएगा। इस अवसर पर क्षेत्र के तमाम ईट भट्टा मालिक उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जमालुद्दीन खान ने की।