Skip to content

साइबर सेल ने साइबर अपराध के 10 आवेदक के कुल 249000 रुपये कराया वापस

गाजीपुर। साइबर सेल द्वारा साइबर अपराध के 10 आवेदको के कुल 249000 रुपये वापस कराने में बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

पुलिस अधीक्षक रोहन प्रमोद बोत्रे के आदेशानुसार अपराध व साइबर अपराध के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन में प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही हेतु दिये गये आदेश -निर्देश के तहत प्रभारी साइबर सेल उ0नि0 वैभव मिश्रा मय टीम के द्वारा 15.07.2022 से अब तक कुल 10 ऑफलाइन/ऑनलाईन आवेदक के प्राप्त प्रार्थना पत्रो पर कार्यवाही करते हुए कुल-रूपये 249000.00 वापस कराया गया है।
जिस में शिकायकर्ता अखिलेश बिन्द पुत्र छन्नू बिन्द निवासी सौरी थाना शादियाबाद कुल धनराशि रू.50000.00, अर्पित सिंह कुशवाहा पुत्र राम हंस कुशवाहा थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर की कुल धनराशिरू.10000.00, रामयश यादव पुत्र रामलच्छन यादव थाना भुडकुडा कुल धनराशि रू.30000.00, जय प्रकाश पाण्डेय निवासी थाना भुडकुडा कुल धनराशि रू.60000.00, जय प्रकाश श्रीवास्तव निवासी शादियाबाद कुल धनराशि रू. 10000.00, शैलेन्द्र यादव निवासी थाना सैदपुर धनराशिरू.5000.00, श्रवण कुमार पुत्र सीताराम निवासी गौराखास जखनिया गाजीपुर कुल धनराशि 30000.00, योगेन्द्र यादव पुत्र जयश्री सिंह यादव निवासी थाना नन्दगंज कुल धनराशि 10000.00, मिथिलेश कुमार पुत्र राजेन्द्र राम निवासी थाना सैदपुर की कुल धनराशि 24000.00, सुबाष राजभर पुत्र हरदेव राजभर थाना दुल्लहपुर की कुल धनराशि 20000.00 वापस कराई गई। धनराशि वापस कराने वाली टीम में उ0नि0 वैभव मिश्रा प्रभारी साइबर सेल, का0 मुकेश कुमार साइबर सेल, का0 राजकुमार साइबर सेल, का0 विकास श्रीवास्तव साइबर सेल, का0 शिव प्रकाश यादव साइबर सेल मौजूद रहे।