जमानिया(गाजीपुर)। स्थानीय नगर पालिका क्षेत्र के सभासदों का एक प्रतिनिधि मंडल सोमवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव को पत्रक देकर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों का जांच कराकर आवास दिलाने का पत्रक दिया।
ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के लाभार्थियों की 970 लोगो की पात्रता की जांच हेतु उपजिलाधिकारी जमानिया के यहां जनवरी 2022 से ही आकर पड़ा है। लेकिन अब तक कानूनगो लेखपाल द्वारा पात्रता की जांच पूरी कर सूची जिलाधिकारी कार्यालय को नही भेजी गईं है। जिस कारण गरीब पात्र लोगो को बारिश जैसे मौसम में समस्यायों का सामना करना पड़ रहा है। सभासदों ने उपजिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा और जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची पात्रता की जांच कर जिलाधिकारी कार्यालय को प्रेषित करने का मांग किया। जिस पर उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने जल्द सूची को जांच कराकर भेजने की बात कहा।
पत्रक सौपने वालो में जिला योजना समिति सदस्य प्रतिनिधि नारायन दास चौरसिया, सभासद प्रमोद यादव, सुरेंद्र चौधरी, लक्ष्मण राम, सभासद प्रतिनिधि उमराव यादव, अमरनाथ राम, बैंकटेश्वर जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे।