Skip to content

सनशाइन पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता का लहराया परचम

जमानियाँ (गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल के तीन छात्रों ने आईआईटी जेईई एडवांस की परीक्षा में सफलता का परचम लहरा कर विद्यालय सहित क्षेत्र का मान बढाया। जिसको लेकर विद्यालय में अध्यापकों के साथ बैठक की गई।

विद्यालय के प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने कहा कि सुमित कुमार ने आईआईटी जेईई एडवांस वर्ष 2022 कि परीक्षा में आलइंडिया 1038‚ निशांत वर्मा को 1679‚ विकास कुमार मौर्य को 2412 वां स्थान प्राप्त हुआ। जिससे विद्‍यालय के छात्र–छात्राओं सहित विद्यालय परिवार में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने कहा कि सुमित कुमार ने वर्ष 2019-20 तथा निशांत एवं विकास कुमार मौर्य ने 2020-21 में विद्‍यालय से इंटरमीडिएट कि परीक्षा पास की है। विद्‍यालय के दो छात्र एससी एवं एक छात्र ओबीसी केटेगरी में जेईई एडवांस की परीक्षा पास की है। अध्यक्ष चंनद्रशेखर ने कहा कि विद्यालय के पुस्तकों के साथ ही इस प्रकार के कंपटेटिव परीक्षा के लिए भी छात्रों को इसी प्रकार से तैयार करें। इसको लेकर उन्होंने अध्यापकों को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के संस्थापक चैयरमैन सर्वानन्द सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच0ओडी प्राइमरी विंग पूजा सिंह व विद्याालय के अध्यापकगण मौजूद रहे।