जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम दाउदपुर स्थित आदित्य इण्टर कालेज में हिंदी दिवस के अवसर पर बुद्धवार को हिन्दी भाषा के प्रति बच्चों को जागरूक करने लिए निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
निबन्ध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 12 वीं की छात्रा रिंकी कुमारी ने प्राप्त किया जबकि द्वितीय स्थान कक्षा 12 वीं छात्रा साक्षी कुमारी व तृतीय स्थान कक्षा 11 वीं छात्रा खुशी कुशवाहा को मिला। तीनों छात्राओं को हिन्दी प्रवक्ता जिउतबन्धन सिंह ने पुरस्कृत किया।
इस अवसर पर बच्चों को हिंदी की विशेषता बताते हुए श्री सिंह ने कहा कि किसी भी राष्ट्र की उन्नति का मूल उसकी भाषा होती है। भाषा देश के प्रत्येक लोगों को एक सूत्र में बाधने का कार्य करता है। हिन्दी ही वह सशक्त भाषा है जो भारत को एक सूत्र में बांध सकता है। हिन्दी सिर्फ भाषा ही नही बल्कि यह हमारी संस्कृति व सभ्यता भी है। आज हिंदी विश्व पटल पर स्थापित भाषा बन गई है लेकिन वर्तमान में हिंदी के सामने कई चुनौतियां हैं। अंग्रेजी भारतीय समाज में गहरी पैठ बनाती जा रही है इसलिए हम सभी को अपनी मातृभाषा के लिए समर्पित होने की आवश्यक्ता है तभी हमारी भाषा बेहतर व जन जन की भाषा बन पायेगी।
उक्त मौके पर प्रभारी प्रधानाचार्य अनुराग पाण्डेय, बृजेश कुमार, सुरेन्द्र प्रताप सिंह, देवेन्द्र सिंह, अरुण कुमार, अखिलेश गुप्ता, भूपेन्द्र सिंह, विकाश सिंह, प्रवीण कुमार, प्रभाकर सिंह, सौरभ सिंह, आनन्द कुमार, दिनेश कुमार, मदन सिंह, सुरेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।