जमानियाँ(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में गुरुवार को आईआईटी जेईई एडवांस्ड 2022 की परीक्षा में सफलता का परचम लहराने वाले तीन छात्र सुमित कुमार, निशांत वर्मा व विकास कुमार मौर्य को विद्यालय प्रबंधन ने सम्मानित किया। पुरा छात्रों के उत्कृष्ट सफलता से पूरे विद्यालय में हर्षोल्लास का वातावरण व्याप्त हो गया।
ज्ञात हो कि विद्यालय के छात्र रहे सुमित कुमार पुत्र अनिल कुमार निवासी सराय मुराद अली ने आईआईटी जेईई एडवांस्ड की परीक्षा में आलइण्डिया 1038 वीं रैंक एस०सी० कटेगरी में प्राप्त किया। सत्र 2019-2020 में इन्होंने इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास की थी तथा दुसरे प्रयास में सफलता मिली। छात्र निशांत वर्मा पुत्र शशिकान्त वर्मा निवासी बगेसरी, सरहुला दिलदारनगर को एस०सी० कटेगरी में 1679 वीं आलइण्डिया रैकिंग हासिल किया। सत्र 2020-2021 में इन्होंने इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास किया तथा पहले प्रयास में ही सफलता मिली है। छात्र विकास कुमार मौर्य पुत्र शिवकुमार सिंह निवासी राघोपुर कोटिया ने ओ०बी०सी० कटेगरी में 2412 वीं आलइण्डिया रैकिंग के साथ सफलता प्राप्त किया। सत्र 2020-2021 में इन्होंने विद्यालय से इण्टरमीडिएट की परीक्षा पास किया तथा पहले प्रयास में ही सफलता मिली। अत्यंत गरीब परिवार में जन्में विकास बचपन से ही मेधावी रहे। छात्र की योग्यता को देख प्रबन्ध समिति ने निःशुल्क शिक्षा प्रदान किया। विद्यालय के संस्थापक चैयरमैन सर्वानन्द सिंह ने सभी सफल छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि हुनर परिचय का मोहताज नहीं होता है। जरूरत है बच्चों में छुपी हुई प्रतिभा को पहचान कर उनकी रूची के अनुसार उचित प्लेटफार्म उपलब्ध करवाने की। विद्यालय प्रबंधन अपने दायित्व की पूर्ती के लिए कृत संकल्पित है। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह, प्रबंधक अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह, एच०ओ०डी० प्राइमरी विंग पूजा सिंह व विद्यालय के शिक्षक विजेय सिंह, बृजेश सिंह, जयप्रकाश सिह, कमरान खान, सदरेआलम अंसारी, आशूतोष सिंह, सुधीर राय, महेश्वरनाथ सिंह आदि मौजूद रहे।