गाजीपुर 15 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। निदेशालय, पिछड़ा वर्ग कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि शैक्षिक/वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्वदशम् एवं दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति धनराशि प्राप्त करने हेतु छात्र/छात्राओं को अपने बैंक खातों को आधार सीडिंग कराया जाना अनिवार्य है तथा उक्त बैंक खाते का बैंक द्वारा नेशनल पेमेन्ट्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया (एन0पी0सी0आई0) में मैंपिग भी कराया जाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है, जिससे छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना न रहे।
जैसा कि वर्तमान व्यवस्थानुसार ट्रांजेक्शन फेल होने के उपरान्त दुबारा धनराशि नहीं प्राप्त हो पाती है।
जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि उपरोक्तानुसार जिनका छात्रवृत्ति बैंक खाता उनके आधार नम्बर से सीडिंग नहीं कराया गया है, वह तत्काल अपने बैंक शाखा से सम्पर्क करते हुए खाते को आधार सींडिग कराना सुनिश्चित करें, ताकि भविष्य में छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति भुगतान के समय ट्रांजेक्शन फेल होने की सम्भावना न रहे।