Skip to content

विशेष लोक अदालत में कुल 127 मामले निस्तारण हेतु किये गये नियत

गाजीपुर 18 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ से प्राप्त निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के तत्वावधान में एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के निर्देशन में 17.09.2022 को आर्बिट्रेशन विशेष लोक अदालत के निष्पादन वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन जनपद न्यायालय गाजीपुर में किया गया।

इस अवसर पर सुरेन्द्र सिंह-प्प् जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर संजय कुमार यादव-प् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-3 गाजीपुर, दुर्गेश, विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट, गाजीपुर एवं सुशील लाल श्रीवास्तव, मुख्य राजस्व अधिकारी गाजीपुर उपस्थित रहें।
इस विशेष लोक अदालत में कुल 127 मामले निस्तारण हेतु नियत किये गये थे। जिनमें से 06 मामले अन्तिम रूप से निस्तारित किये गये। जिसमें संजय कुमार यादव-प् अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश, कक्ष सं0-3 गाजीपुर के द्वारा कुल 06 वादों का निस्तारण किया गया। कामायनी दूबे, पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर द्वारा जनपद न्यायालय के कर्मचारीगण, अधिवक्तागण तथा पुलिस विभाग व प्रशासन के प्रति अपना धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं आशा व्यक्त की गयी कि वे इसी प्रकार से आगामी लोक अदालत में अपना सहयोग प्रदान करेगें।