जमानिया (गाजीपुर)। संतान की लंबी आयु, निरोगी जीवन और खुशहाली के लिए माताओं ने जीवित्पुत्रिका का व्रत रविवार को रखा।
रविवार को शुरुआत सूर्य पूजन से करने के बाद माताओं ने दिन भर का व्रत रखा तथा क्षेत्र के चक्काबांध गंगा घाट, बडेसर गंगा घाट व नगर स्थित जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट, कंकडवा घाट के किनारे व्रती महिलाओं ने डुबकी लगाई। इस दौरान ब्रती महिलाओं की काफी भीड़ गंगा घाटों पर देखने को मिली। जिससे सड़को पर जाम की स्थिति बनी रही। सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन बेपरवाहा दिखाई दी। आज दूसरे दिन महिलाये निर्जला व्रत और कल तीसरे दिन व्रत का पारण करेंगी। मान्यता है कि इस व्रत को रखने वाली स्त्री को कभी पुत्र शोक का दुख नहीं झेलना पड़ता है। सोमवार की सुबह पारण किया जायेगा। इस दौरान नगर के बिन्द मोड से विकासखंड तिराहे तक सड़क के किनारे मेले का आयोजन किया गया था। जिससे सड़को पर भारी भीड़ की वजह से सुबह से ही कई बार जाम लगा रहा।