Skip to content

गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 25 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार

गाजीपुर। स्वाट टीम व थाना जमानिया की संयुक्त टीम द्वारा 62 लाख की हेरोइन तस्करी करने वाले व गैंगस्टर एक्ट मे वांछित 25 हजार रुपये का इनामिया गिरफ्तार किया गया।

पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल प्रर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जमानिया मय हमराही एस0ओ0जी0 टीम के साथ अंसारी मोहल्ला से समय करीब 4.50 बजे गैंगस्टर एक्ट में 25 हजार रुपये का वांछित अभियुक्त रइस उर्फ लइक पुत्र अब्दुल रफीक निवासी अंसारी मोहल्ला थाना जमानिया जनपद को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछने पर अभियुक्त ने बताया कि इस गैंग का लीडर व सदस्य स्वयं है व अपने गैंग के सदस्य के भौतिक व आर्थिक लाभ हेतु हेरोइन तस्करी का अपराध कारित कर समाज विरोधी क्रिया क्लाप में संलिप्त है। पूर्व मे अभियुक्त के घर से 03.11.2021 को करीब 62 लाख रुपये की लगभग कीमत हेरोइन व अदद 0.32 बोर पिस्टल मय 03 अदद .32 बोर कारतूस बरामद की गयी थी व गैंग के अन्य 05 सदस्यों 1. राजू यादव पुत्र धर्मराज सिंह यादव निवासी सब्बलपुर कला थाना जमानियां 2. कृष्णाकान्त जायसवाल उर्फ सोनू पुत्र शिवप्रसाद निवासी सोनार टोली थाना जमानियां 3. रामजी सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी ब्रम्हपुरा दक्षिण टोला बक्सर बिहार 4. सुदामा प्रसाद पुत्र अज्ञात नि0 गुलामचक वार्ड न0 10 भोजपुर बिहार 5. अंकिंत राय उर्फ प्रिंस पुत्र अरुण राय नि0 बेटाबर कला जमानियां को गिरफ्तार किया गया है । जिसके सम्बन्ध में थाना जमानियां में मु0अ0सं0 336/21 धारा 8/21/22 एन0डी0पी0एस एक्ट का अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना जमानियां द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जमानिया मय हमराही व एस0ओ0जी0 प्रभारी मय टीम मौजूद रहे।