जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस 24 सितंबर 2022 को विविध कार्यक्रमों का आयोजित किया गया।वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार के संयोजकत्त्व में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. संजीव सिंह ने किया।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना व्यक्तित्व विकास का मंच है जो शिक्षा के साथ स्वयं सेवक सेविकाओं को संस्कारित कर उनका चरित्र निर्माण करता है। प्रो.सिंह ने कहा कि यह योजना सामाजिक भावना से ओतप्रोत मुझको नहीं तुझको की भावना से सबके कल्याण से जुड़ते हुए देश के सभी नागरिकों के प्रति उत्तम भावना विकसित कर छात्र छात्राओं में राष्ट्रीयता की भावना का अभ्युदय करना है।महाविद्यालय राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बद्ध सभी स्वयं सेवक सेविकाओं को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी प्रो.अरुण कुमार ने विस्तार से राष्ट्रीय सेवा योजना की क्रियाविधि पर विस्तार से चर्चा करते हुए शिक्षार्थियों को इससे जुड़ने पर बधाई दी।कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने किया, स्वयं सेविका मोनल राय ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम को हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, भूगोल विभागाध्यक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर रामलखन, स्वयं सेवक सचिन, विद्यावती, हिना परवीन, नाजिया परवीन, वंदना यादव, शिपाली कुमारी, शिवम, नौसाद अली, हिमांशु कुमार, विकास कुमार राजभर, मनीष शर्मा सहित राष्ट्रीय सेवा योजना से सम्बद्ध छात्र छात्राएं मौजूद रहे।