Skip to content

कायाकल्प योजना के तहत प्रा०स्वा० केन्द्र की हुई जांच

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर बुधवार को कायाकल्प योजना के तहत गुणवक्ता‚ रख रखाव एवं उपलब्ध व्यवस्था की गहनता से जांच की गई।

एडमिन कम प्रोग्राम असिस्टेंट अनिल शर्मा अपनी टीम के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। उनके पहुंचते ही स्वास्थ्य कर्मी अलर्ट मोड में आ गए। जिसके बाद उन्होंने दवा वितरण एवं भंडारण कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने उपलब्ध दवाओं को लेबलिंग कर रखने का निर्देश दिया और वार्डो में दिन के अनुसार बेड शीट बिछा‚ वार्ड‚ नाली आदि में साफ सफाई आदि देख संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने बताया कि अस्पतालों की स्वास्थ्य सुविधाओं और व्यवस्थाओं को परखने के लिए कायाकल्प योजना शुरू की गई है। कायाकल्प योजना सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वच्छता एवं बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से केंद्र सरकार ने दो मई 2015 को आरम्भ की थी। इसमें एक निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर स्वास्थ्य केन्द्रों का तीन चरणों में मूल्यांकन किया जाता है। तीन चरणों में अधिक अंक हासिल करने वाली चिकित्सा इकाइयों को राज्य स्तर से सम्मानित किया जाता है। इसी क्रम में निर्धारित चेक लिस्ट के आधार पर जांच की जा रही है। इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रविरंजन‚ फार्मासिस्ट सुनील भाष्कर‚ संदीप पाण्डेय‚ आसिफ जमाल‚ अनिश कुमार‚ एकलाख आदि मौजूद रहे।