Skip to content

अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना जल्द भरें छात्रवृत्ति आवेदन पत्र

गाजीपुर 29 सितम्बर, 2022 (सू.वि)। वित्तीय वर्ष 2022-23 पिछड़ी जाति दशमोत्तर छात्रवृत्ति/शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं विद्यालयों द्वारा रिसीव एवं अग्रसारण की कार्यवाही वर्तमान में चल रही है जिसके परीक्षण में पाया गया है कि दशमोत्तर कक्षाओं (स्नातक, स्नातकोत्तर, आई0टी0आई, पालिटेक्निक व अन्य कक्षाओं के) अब तक कुल 5382 छात्रवृत्ति आवेदन पत्र छात्र-छात्राओं द्वारा फाइनल सब्मिट किये गये है, वही पर विद्यालयों द्वारा 427 आवेदन पत्रों को आनलाइन अग्रसारित किये गये है।

जो गत वर्ष के सापेक्ष 84431 की तुलना में अत्यन्त कम है। यदि समयान्तर्गत आवेदन पत्रों को छात्रों द्वारा भरा नहीं जाता है तो उनको छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा ने जनपद के समस्त दशमोत्तर शिक्षण संस्थाओं को सूचित किया है कि जिन पात्र छात्र-छात्राओं द्वारा शैक्षिक वर्ष 2022-23 में विद्यालयों में प्रवेश ले लिया गया है, वह तत्काल बिना अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना छात्रवृत्ति आवेदन पत्रों को भरना सुनिश्चित करें, एवं सम्बन्धित विद्यालयों द्वारा इनके आवेदन पत्रों का नियमानुसार परीक्षण करते हुए आनलाइन अग्रसारण करने का कष्ट करें।