जमानियां (गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ.संजय कुमार सिंह के निर्देशन में पहली पी.एच.डी.थीसिस मूल्यांकन गुरुवार को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो संजीव सिंह द्वारा अग्रसारित किया गया।
हंडिया पी.जी.कॉलेज हंडिया, प्रयागराज के इतिहास विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर शिवम वर्मा जो उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग से चयनित होकर 2016 में कार्यभार ग्रहण कर अविच्छिन्न कार्यरत हैं ने अपना शोध प्रबन्ध ‘चंदेलकालीन स्थापत्य कला का विकास’ शीर्षक पर अपना कार्य वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर एवं विश्वविद्यालय के नियमानुसार पूर्ण करते हुए मूल्यांकन हेतु अग्रसारित कराया।
डॉ. संजय कुमार सिंह के निर्देशन में शिवम वर्मा ने प्रथम पी.एच.डी.शोधार्थी के रूप में उपाधि हेतु शोध प्रबंध अग्रेषित कराया। इस स्तरीय कार्य हेतु शोधार्थी वर्मा एवं शोध निर्देशक डॉ.संजय कुमार सिंह को प्राचार्य ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। शोध प्रबंध की पुस्तकालय प्रति शिवम वर्मा ने मानद पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री को भेंट कर आशीर्वाद लिया।
ध्यातव्य है कि शिवम वर्मा मेधावी छात्र रहे हैं तथा आज अपने ज्ञान एवं समर्पण से लोकप्रिय शिक्षक के रूप में अपने विद्यार्थियों में समादरणीय हैं।
शोध प्रबन्ध मूल्यांकन हेतु अग्रसारित होने पर महाविद्यालय के आंतरिक गुणवत्ता मूल्यांकन प्रकोष्ठ के प्रभारी एवं रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.विमला देवी, असिस्टेंट प्रोफेसर भौतिकी महेंद्र कुमार, लेखाकार सत्यप्रकाश सिंह पटल सहायक (शोध), मनोज कुमार सिंह, कोर्स वर्क सहायक प्रदीप कुमार सिंह, इंद्रभान सिंह, मुन्नाराम, कमलेश प्रसाद, बलिराम सिंह आदि ने शोधार्थी के उज्ज्वल भविष्य एवं मंगलमय जीवन की ईश्वर से प्रार्थना की।