गाजीपुर। जनपद पुलिस ने चोरो के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुए 03 चोरो/नकबजनों को माल व अवैध असलहो के साथ गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी भुड़कुडा के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के नियन्त्रण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 01.10.2022 को क्षेत्राधिकारी रविन्द्र कुमार वर्मा व प्रभारी निरीक्षक घनानन्द त्रिपाठी के नेतृत्व में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद स्वाट टीम के उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी मय हमराहीयान द्वारा अभियुक्तगण रामप्रवेश गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी दौलतनगर थाना शादियाबाद गाजीपुर, त्रिभूवन बिन्द पुत्र गंगा बिन्द निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर, दरोगा बिन्द पुत्र खारे बिन्द निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा गाजीपुर को गिरफ्तार कर 70 पैकेट दाल अरहर 30 किग्रा प्रति पैकेट व 50 बोरी गेहूँ 50 किग्रा प्रति बोरी व 32 खाली पैकेट परी प्रीमियम क्वालिटी सॉर्टेक्स तुअर दाल OM SHRI DALL MILL सम्बन्धित मु0अ0सं0 क्रमशः 371/22 धारा 379 भादवि थाना महराजगंज व मु0अ0सं0 210/22 धारा 457/380 भादवि थाना विलरियागंज जनपद आजमगढ़ एक अदद पिकअप रजि0 UP61T1523 व एक अदद तमंचा नाजायज 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया। विवरण इस प्रकार है उ0नि0 मय हमराही कर्म0गण व स्वाट टीम के प्रभारी आपस में अपराध एवं अपराधियो के रोकथाम एवं गिरफ्तारी के बाबत बात कर रहे थे कि जरिये मुखविर कीसूचना मिली की एक पिकअप गाड़ी से चोरी का गेहू लेकर कुछ लोग जंगीपुर मण्डी में बेचने के लिए जाने वाले है । यदि सतर्कतापुर्वक यही पर चेकिंग किया जाय तो पकड़े जा सकते है । मुखविर की सूचना पर समस्त पुलिस बल को अवगत कराकर आने वाले पिकअप का इंतजार करने लगे। थोड़ी देर बाद शादियाबाद की ओर से एक चार पहिया वाहन पिकअप आती हुई दिखाई दी। मुखविर ने दूर से इशारा कर के बताया कि यही वह पिकअप है जिसमें चोरी का गेहू लदा है, तत्पश्चात मुखविर चला गया और हम सभी लोग शादियाबाद की तरफ से आ रही पिकअप को मनिहारी मोड़ के पास टार्च की रोशनी से संकेत देकर रुकने का इशारा किया गया। परन्तु पिकअप चालक पिकअप को लेकर आगे जाने लगा। करीब 10/15 मिटर की दूरी पर जाते जाते पिकअप गाड़ी को घेर कर रोक लिया गया और पिकअप में बैठे तीनो व्यक्तियो को उतार कर बारी बारी नाम पता पूछते हुए जमा तलाशी लिया गया तो पिकअप चालक ने अपना नाम राम प्रवेश गुप्ता उर्फ गुड्डू गुप्ता पुत्र सुरेन्द्र गुप्ता निवासी ग्राम दौलतनगर थाना शादियाबाद जनपद गाजीपुर उम्र करीब 46 वर्ष बताया। दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम त्रिभुवन बिन्द पुत्र गंगा बिन्द उम्र करीब 21 वर्ष निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर जामा तलाशी ली गयी तो पहने हुये लोवर के दाहिने तरफ कमर में खुसा हुआ 315 बोर का देशी तमंचा बरामद हुआ। जिसे सावधानी पुर्वक निकाल कर चेक किया गया तो उसके चेम्बर से एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । तीसरे व्यक्ति ने अपना नाम दरोगा बिन्द पुत्र खारे बिन्द उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम सोल्हनपुर थाना करण्डा जनपद गाजीपुर बताया। पिकअप में रखे गये गेहूँ को देखा गया तो कुल 50 बोरी प्रत्येक बोरी 50 किग्रा का है । तीनो व्यक्तियो से भागने के बारे में पूछा गया तो तीनो ने एक स्वर से बताया कि दिनांक 26.09.2022 को कस्बा नयाचौक कस्बा व थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ में धूपचन्द्र गुप्ता के यहाँ हुई चोरी से सम्बन्धित यह गेहूँ है जिसे हम लोग बेचने के लिए जंगीपुर मण्डी लेजा रहे थे कि आप लोगो ने पकड़ लिया। कड़ाई से पूछताछ करने पर रामप्रवेश उर्फ गुड्डू गुप्ता ने बताया कि दिनांक 24.09.2022 की रात्रि मुहल्ला शिव नगर कस्बा व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ में जनम गुप्ता के दूकान से चोरी गये करीब 100 पैकेट अरहर की दाल मैने खरीदा था जिसमें से 70 पैकेट दाल मेरे गोदाम में मौजूद है, शेष फुटकर दुकानदारो को विक्रय कर दिया। बची हुई दाल को मै चल कर के बरामद करा सकता हूँ। पिकअप में रखे हुए चोरी के गेहूँ को कब्जा पुलिस में लिया गया। तत्पश्चात तीनो व्यक्तियो को साथ लेकर रामप्रवेश उर्फ गुड्डू गुप्ता के गोदाम पर आया जहाँ पर रामप्रवेश गुप्ता के निशादेही पर चोरी का 70 पैकेट दाल व 32 पैकेट खाली पैकेट परी प्रीमियम क्वालिटी सॉर्टेक्स तुअर दाल OM SHRI DALL MILL बरामद कर कब्जा पुलिस में लिया गया । तत्पश्चात जरिये उचित माध्यम थाना महराजगंज व थाना बिलरियागंज से जानकारी प्राप्त की गयी तो थाना महराजगंज से दिनांक 26.09.2022 को थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ में 50 बोरी गेहूँ चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 371/22 धारा 379 भादवि व थाना बिलरियागंज जनपद आजमगढ़ में दिनांक 24.09.2022 को 100 पैकेट दाल चोरी होने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 210/22 धारा 457/380 भादवि पंजीकृत है । तत्पश्चात पिकअप वाहन रजि0 UP61T1523 के सम्बन्ध में चालक रामप्रवेश गुप्ता से कागजात तलब किया नही दिखा पाया को अन्तर्गत धारा 207 MV Act में सीज किया गया के दौरान गिरफ्तारी व बरामदगी समय करीब 03.10 बजे गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जिसे मा0न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया। गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मी में उ0नि0 मनोज कुमार तिवारी चौकी प्रभारी हंसराजपुर थाना शादियाबाद, उ0नि0 सुनील कुमार तिवारी स्वाट टीम, का0 विकास वर्मा, हंसराजपुर, का0 ज्ञानेन्द्र सिंह, का0 ऋषभ सिंह, हे0का0 विनय कुमार यादव, स्वाट टीम, हे0का0 सुजीत सिंह, का0 प्रमोद सरोज मौजूद रहे।