गाजीपुर। थाना मुहम्मदाबाद पुलिस ने मु0अ0सं0 234/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्तगण के पास से 01-01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 01-01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर का बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देशो मे जनपद में हो रहे अपराध को रोकने हेतु अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी के कुशल निर्देशन में 3.10.2022 को उ0नि0 कृष्ण प्रताप सिंह चौकी प्रभारी शाहनिन्दा मय हमराही का0 अजीत कुमार यादव II व का0 चन्दन कुमार पासवान के देखभाल क्षेत्र व दुर्गा प्रतिमाओं के स्थापित होने वाले पण्डालों मे सुरक्षा की दृष्टि से आग बुझाने के संसाधनों के सम्बन्ध मे कमेटी के सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कस्बा मु0बाद से सलेमपुर मोड़ पर पहुंचे जहाँ पर कस्बा चीता मे लगे कर्मचारी गण का0 विमल कुमार यादव व का0 प्रभाकर मिश्र मौजूद मिले हम पुलिस वाले आपस में अवैध हथियार बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध मे बातचीत कर ही रहे थे कि मुखबिर खास ने बताया कि दो व्यक्ति जो कि हाटा पुलिया पर बैठे है नाजायज तमंचे लिए है यदि जल्दी किया जाय तो पकड़े जा सकते है इस सूचना पर हम पुलिस वाले मुखबिर को साथ लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर पहुंचे हम पुलिस वालो को देखकर हाटा पुलिया पर बैठे दो व्यक्ति भागने लगे जिन्हें घेर कर पकड लिया गया जिनसे नाम पता पूँछते हुए जामा तलाशी ली गयी तो पहले ने अपना नाम सुनील सिंह यादव उर्फ पाचू पुत्र रामनरायन उर्फ बुच्ची यादव उम्र 22 वर्ष नि0 नई बस्ती मु0बाद जनपद गाजीपुर बताया जामा तलाशी से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा पीतल का बरामद हुआ तथा दूसरे ने अपना नाम उत्तम चौधरी S/O जवाहिर चौधरी उम्र 19 वर्ष नि0 शाहनिन्दा चौकी के पास कस्बा मु0बाद बताया तथा जामा तलाशी से एक तमंचा 315 बोर व एक अदद कारतूस 315 बोर जिन्दा पीतल का बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध मे थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 234/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 235/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कराया गया।