Skip to content

रामलीला मैदान प्रकरण,अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा हुआ मुखर

जमानियां (गाजीपुर)। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष ने गुरुवार को उपजिलाधिकारी को रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं मनोनीत सभासद के गिरफ्तारी के साक्ष्य सहित 5 सूत्रीय मांग पत्र सौंपकर कार्यवाही की मांग की और चेताया कि यदि कार्रवाई नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने उपजिलाधिकारी को पत्रक सौंपते हुए अवगत कराया कि प्रभारी निरीक्षक वंदना सिंह द्वारा लगातार क्षेत्र में नियम के विरूद्ध कार्य कर रही है। जिसका उदाहरण देते हुए उन्होंने रामलीला समिति के अध्यक्ष एवं भाजपा के मनोनीत सभासद जयप्रकाश गुप्ता के प्रकरण पर ध्यान आकृष्ट कराया। उन्होंने पत्रक के माध्यम से मांग कि जयप्रकाश गुप्ता को किस आधार पर गिरफ्तार किया गया है उसका साक्ष्य उपलब्ध कराये‚ किसके आदेश से रामलीला समिति के कार्यालय का ताला तोडा गया‚ रामलीला की जमीन को किसके आदेश से घेरने का प्रयास किया गया‚ पूर्व में जयप्रकाश द्वारा दिये गये पत्रकों पर क्या कार्रवाई हुई‚ किसके आदेश पर जयप्रकाश की पत्नी को खुलेआम बुलडोजर चला कर मकान गिराने की धमकी दी गई आदि से संबंधित आदेशों कि प्रति उपलब्ध कराया जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में यदि कही नियम की अनदेखी हुई है तो दोषी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जाए। चेताया कि यदि मांगों पर गंभीरता से नहीं देखा गया तो क्षत्रिय महासभा धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। उन्होंने पत्रक सौंपने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस भी किया। जिसमें उन्होंने अपनी प्रतिबधता को दोहराया और जांच कर कार्रवाई की मांग की। इस अवसर पर ब्लाक प्रभारी अमरेन्द्र सिंह‚ अक्षय सिंह‚ विनय कुमार सिंह‚ दीपू सिंह‚ अमरनाथ सिंह‚ सीन्टू सिंह‚ गोलू आदि मौजूद रहे।