नगसर (गाजीपुर)। नव युवक दल नगसर की ओर से गुरुवार को नगसर रेलवे स्टेशन के प्रांगण में विशाल कुश्ती व दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे हरियाणा व गोरखपुर सहित पूर्वांचल के विभिन्न कोने कोने से पहुंचे पहलवानों ने अपने अपने दांव पेंच आजमाया। कुश्ती में विशेष रूप से हरियाणा के पहलवाने ने अपने बेहतर कला का प्रदर्शन किया।
दर्जनों जोड़ी कुश्ती में मुख्य रूप से योगेश कुमार सरावा मऊ की कुश्ती सतीश गोरखपुर से हुई जिसमें सतीश ने बाजी मार ली, अगली कुश्ती मनीष पहलवान कैथल हरियाणा की कुश्ती अनूप पहलवान गोरखपुर से हुई जिसमें मनीष ने बाजी मारी अगली कुश्ती सुमित त्यागी हरियाणा से पवन पहलवान भड़सर गाजीपुर से हुई जिसमें कुश्ती बराबरी पर छुटी। अंतिम कुश्ती आठ मिनट की रवि पहलवान हरियाणा व चीता पहलवान प्रयागराज से हुई जिसमें रवि ने अपने कला का प्रदर्शन दिखाते हुए दीपक पहलवान को पटखनी देकर कुश्ती में शानदार जीत दर्ज और दर्शको से वाहवाही बटोरी। मुख्य अतिथि दिलदारनगर चेयरमैन अविनाश जायसवाल ने पहलवानों को साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया।विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख रेवतीपुर राहुल राय,किसान नेता पंकज राय, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भास्कर सिंह ,अभय नारायण राय, प्रह्लाद राय, रामकिशुन राय,पप्पू सेठ ,त्रिलोकी पांडेय, आर पी एफ के इंस्पेक्टर बाल गंगाधर, नवीन कुमार, राजीव कुमार, लाल बिहारी, विनय राय, बबलू काका, नारद यादवआदि रहे। कुश्ती में रेफरी रामबदन राय व प्रह्लाद राय,महंगी पाल तथा संचालन पवन गोरखपुर ने किया।