Skip to content

दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी निर्गत

गाजीपुर 07 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। जिला समाज कल्याण अधिकारी, राम नगीना यादव गाजीपुर ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति योजनान्तर्गत समय-सारिणी निर्गत की गयी है।

जनपद के समस्त संस्थाएं निम्न विवरण के अनुसार कार्यवाही करना सुनिश्चित करेगें। जिसमें संशोधित समयावधि कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु (2022-23) हेतु प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त शिक्षण, संस्थाओं द्वारा मास्टर डाटावेस में सम्मिलित होने के लिए आवेदन करने की कार्यवाही शिक्षा विभाग/विश्व विद्यालय/एफिलिएटिंग एजेन्सी के माध्यम से किया जाना। तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्था) एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनाये भरकर/अपलोड करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित करना। मास्टर डाटा के पूर्व में सम्मिलित संस्थाओं द्वारा पाठ्यक्रम पाठ्यक्रम का प्रकार, पाठ्यक्रमवार कुल सीटो की संख्या सक्षम स्तर से निर्धारित शुल्क, पाठ्यक्रमवार पूर्णांक (सेमेस्टर की दशा में 02 सेमेस्टर के अंको को मिलाते हुए) पाठ्यक्रमवार एफिलिएटिंग एजेन्सी एवं विश्वविद्यालय के नाम एवं आयुष कोड (AISHE CODE) आदि सूचनाओं को अंकित/अद्यतन करके डिजिटल हस्ताक्षर से प्रमाणित कराने की तिथि 03 अक्टूबर, 2022 से 10 अक्टूबर,2022 तक निर्धारित है।