गाजीपुर 12 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में उ0प्र0 शासन द्वारा निर्धारित शासन के महत्वपूर्ण (37 बिन्दु), मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता विकास कार्यों की समीक्षा बैठक जिला पंचातय सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने एसडीओ विद्युत मोहम्मदाबाद एवं अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप का स्पष्टिकरण मांगा।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों से जुड़ी योजनाओं की माह प्रगति के बारे में समीक्षा करते हुए कहा कि संबंधित अधिकारी समय सीमा में निर्धारित विभागीय विकास परक योजनाओं एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू कर पात्र आम जन मानस को त्वरित गति से लाभ पहुचाया जाये। किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाये। कोई भी पात्र व्यक्ति शासन की योजनाओं से वंचित न रहने पाए। बैठक में जिलाधिकारी ने एस डी ओ विद्युत मोहम्मदाबाद के द्वारा उपभोक्ताओ के कॉल रिसीव न करने की शिकायत प्राप्त होने पर बैठक के दौरान ही अन्य दूसरे मोबाईल से 03 बार फोन कराया गया लेकिन एस डी ओ मुहम्मदाबाद के द्वारा फोन नही उठाये जाने तथा समय से विद्युत ट्रांसफार्मर मरम्मत एवं उपलब्धता सुनिश्चित नही करा पाने के शिकायत पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए एस डी ओ विद्युत मोहम्मदाबाद एवं अधिशासी अभियन्ता वर्कशाप का स्पष्टिकरण मांगा।
उन्होने समस्त अधिकारियों को विद्युत के बकाया भुगतान हेतु अपने-अपने मुख्यालय पर पत्राचार करने का निर्देश दिया। नहरो की सील्ट सफाई कर टेल तक पानी पहुचाने की कार्यवाही की बात कही। उन्होने जनपद की खराब सड़को संज्ञान में लेते हुए निर्माण विभाग को प्रत्येक माह कीं कार्ययोजना बनाकर अगले छः माह के अन्दर खराब सड़को को शत-प्रतिशत सही कराने का निर्देश दिया। उन्होने जनपद के प्रत्येक पात्र परिवार के व्यक्तियों का गोल्डेन कार्ड बनाते हुए इसमे तेजी लाने तथा जनपद के झोला छाप चिकित्सालयों पर टीम बनाकर जॉच कर कार्यवाही का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अपनी-अपनी विभागीय योजनाओं के सम्बन्ध में स्टाफ के साथ समीक्षा कर समयान्तर्गत कार्य कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, परियोजना निदेशक राजेश कुमार, समस्त जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।