Skip to content

नेटवर्क की खराबी से उपभोक्ता की बढ़ी परेशानी

जमानियां(गाजीपुर)। गंधुतालुका क्षेत्र के लोगों ने बुधवार को बीएसएनएल मोबाइल के नेटवर्क खराब रहने की शिकायत उपजिलाधिकारी भारत भार्गव से की।

क्षेत्र के वीरबहादुर सिंह‚ रविकांत पाण्डेय‚ सुरेन्द्र‚ विनोद सिंह आदि ने एसडीएम को अवगत कराया कि हमारे ग्राम पंचायत देवढी में बीएसएनएल कंपनी का टावर लगे 10 वर्ष से अधिक समय हो गया है लेकिन नेटवर्क की समस्या आज तक दूर नहीं हुई। बीते तीन माह से बिजली जाने के बाद मोबाइल का नेटवर्क नहीं रहता है। जिससे काफी परेशानी हो रही है। बताया कि वर्तमान समय में मोबाइल एक जरूरी आवश्यकताओं में शामिल हो चुका है। पढाई से लेकर कई कार्यो में मोबाइल का प्रयोग हो रहा है। विभाग द्वारा जनरेटर रखा गया है लेकिन तेल की व्यवस्था नहीं की जा रही है अथवा तेल कर्मचारी बेच दे रहे है और उपभोक्ता बिजली जाने के बाद परेशान हो जा रहे है। जिस पर उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समस्या को समाप्त करने का प्रयास किया जाएगा।