जमानियां (गाजीपुर)। विद्युत विभाग एवं विजिलेंस की संयुक्त टीम द्वारा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम देवैथा में चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 48 घरों की चेकिंग की गई जिसमें डायरेक्ट विद्युत चोरी करते हुए 10 लोगों को पकड़ा गया एवं 24 लोगों को मीटर बायपास करके विद्युत उपभोग करते हुए पकड़ा गया। वही मौके पर 12 नया मीटर लगाया गया।
अधिशासी अभियंता हेमंत सिंह ने बताया कि देवैथा गांव में 80% लोग मीटर बायपास करके विद्युत का उपयोग कर रहे है और बहुत दिनों से बिल जमा नहीं कर रहे हैं। ऐसे लोगों की सूची भी मेरे पास है। जल्द ही सभी लोगों को नोटिस भेजकर राजस्व क्षतिपूर्ति के रूप में वसूली की जाएगी एवं ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। यह शिकायत बार बार मिल रही थी कि लोग बिल जमा नहीं कर रहे हैं एवं ज्यादातर लोग अवैध तरीके से विद्युत का उपभोग कर रहे हैं। जिसकी वजह से बड़ा बार-बार गांव का ट्रांसफार्मर जल जा रहा है तथा आए दिन तार टूट कर गिर रहा है। उन्होंने बताया कि देवैथा गांव में लाइन लास बहुत ज्यादा है इसलिए बार-बार चेकिंग अभियान चलता रहेगा। जो भी बकायेदार उपभोक्ता है वह अपना विद्युत बिल जमा कर दें एवं समय से अपना मीटर, मीटर रीडर से चेक करा कर सही बिल समय पर प्राप्त करें।मीटर बायपास कोई ना करें एवं जिसका कनेक्शन नहीं है वे लोग तत्काल ऑनलाइन पोर्टल पर कनेक्शन के लिए आवेदन करें नहीं तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी। संयुक्त टीम में सुरेश सिंह ,पंकज चौहान, सहायक अभियंता कमलेश प्रजापति, अवर अभियंता तपस कुमार सहित अनेक विद्युत कर्मी सामिल थे।