गाजीपुर। थाना गहमर पुलिस द्वारा चोरी की मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर व एक अदद सैमसंग मोबाइल व 4000 रुपया के साथ 03 अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवम् वांछित अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवम् क्षेत्राधिकारी जमानिया के कुशल मार्गदर्शन मे प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय के निर्देशन में उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्र मय हमराही मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण को नगदीलपुर तिराहे के पास से चोरी की एक अदद मो0सा0 सुपर स्प्लेण्डर फर्जी नम्बर प्लेट के साथ व एक अदद सैमसंग मोबाइल चोरी की व 4000रु0 लूट के साथ गिरफ्तार किया गया। चोरी की मोबाइल के सम्बन्ध मे थाना गहमर पर 28.07.2022 को मु0अ0सं0 201/2022 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा चोरी की मो0सा0 का सम्बन्ध बिहार से है तथा बरामद 4000 रुपये थाना कोतवाली गाजीपुर के मु0अ0सं0 502/22 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित है तथा चोरी की एक अदद मो0साइकिल व फर्जी नम्बर प्लेट के सम्बन्ध मे मु0अ0सं0 266/22 धारा 41,411,414,420,467,468,471 IPC थाना गहमर पर पंजीकृत किया गया है। पुलिस के अनुसार 11.10.2022 को मै उ0नि0 बृजेश कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी माँ कामाख्या धाम थाना गहमर मय हमराह के कामाख्या मन्दिर के पीछे नगदीलपुर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे कि मुखबीर खास ने सूचना दिया कि तीन लुटेरे व चोर एक मो0साईकिल से रेवतीपुर की तरफ से आ रहे है इनके पास चोरी की मो0साइकिल, मोबाइल व रुपये है आने वाले व्यक्तियो का आड मे खडे होकर इंतजार करने लगे थोडी देर बाद एक मो0साइकिल पर तीन व्यक्ति आये जिसे पुलिस टीम द्वारा रुकने का इशारा किया गया तो मो0सा0 चालक मोटर साइकिल को तेज गति कर के भागना चाहा कि घेर कर नगदीलपुर पुलिया रोक लिया गया नाम पता पूछा गया तो चालक ने अपना नाम राजेश कुमार यादव पुत्र शिवजी सिंह ग्राम चौसा नरबतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया एवं जामा तलाशी से अपने पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से 1200/ रु0 नगद बरामद हुआ एवं दुसरे ने अपना नाम लालबचन राम पुत्र लक्ष्मण राम तातवा ग्राम चौसा नवतपुर थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया तथा जामा तलासी से पहने हुए पैट की बायी जेब से 1300/रु0 नगद बरामद हुआ एवं तीसरे ने अपना नाम अनुराग कुमार पुत्र कमलेश प्रसाद नि0 ग्राम चौसा बाजार थाना मुफसील जनपद बक्सर बिहार बताया जिसके जामा तलासी से पहने हुए पैंट की दाहिनी जेब से 1500/रु0 नकद तथा बाए जेब से एक अदद मोबाइल कीपैड काले रंग की सैमसंग कम्पनी का बरामद हुआ । पूछताछ पर तीनो ने अपना जूर्म स्वीकार करते हुए दिनांक 27.07.2022 को माँ कामाख्या मन्दिर के पीछे चोरी की घटना तथा दिनांक 07.10.2022 को थाना कोतवाली गाजीपुर मे लूट की घटना तथा बिहार से मो0साइकिल चोरी करने की बात बतायी।