Skip to content

विद्यालय स्तर पर 6580 छात्रों का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग

गाजीपुर 14 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। अनुसूचित जाति पूर्वदशम् छात्रवृति का 9 10 में कुल 22760 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया गया है।

जिसमें विद्यालय स्तर पर 6580 छात्रों का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग है, सामान्य वर्ग में कुल 3092 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें विद्यालय स्तर से कुल 1189 छात्रो का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग है. अनुसूचित जाति कथा 11-12 में कुल 14283 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें विद्यालय स्तर पर 1516 छात्रों का डाटा ऑनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिग है, सामान्य वर्ग में कुल 3263 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें विद्यालय स्तर पर 2010 छात्रों का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग है। कक्षा 11-12 से उपर (डिग्री) में अनुसूचित जाति वर्ग के 13221 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें विद्यालय स्तर से कुल 5800 छात्रों का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग है एवं कक्षा 11-12 से उपडिग्री में सामान्य वर्ग के 4000 छात्रों द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया है, जिसमें विद्यालय स्तर से कुल 1985 छात्रों का डाटा आनलाइन अग्रसारण हेतु पेंडिंग है। जनपद के समस्त प्राचार्य / प्रधानाचार्यों से अनुरोध है कि विद्यालय के पोर्टल पर पेंडिंग डाटा को यथाशीच फारवर्ड करना सुनिश्चित करें। फारवर्ड करते समय यह ध्यान दिया जाय कि एक भी अपात्र छात्र का डाटा फारवर्ड न होने पाये।