जमानियां(गाजीपुर)। नगर क्षेत्र के स्टेशन बाजार व कस्बा बाजार आजकल छुट्टा पशुओं से भयभीत हो गया है।
नगर पालिका हर साल लाखों रुपये खतरनाक सांड़ों को पकड़ने में खर्च कर रहा है, लेकिन आज भी सैकड़ो की संख्या में सांड़ यमदूत बनकर बीच चौराहे पर खड़े दिखते हैं। पिछले कई महीनों से सांड़ नागरिको व पालतू पशुओं को अपना निशाना बना रहे है जबकि नगर पालिका प्रशासन इन हमलो से बेफिक्र है। स्टेशन बाजार निवासी सुमन्त सिंह पप्पू की गाय, जितेन्द्र यादव की पाड़ी व वंश नारायण यादव की गाय को सांड़ो ने निशाना बनाया जिससे पालतु पशु गम्भीर रूप से घायल हो गये तथा कई नगरवासी सांड़ो के हमले से घायल हो चुके है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छुट्टा पशुओं को पकड़ने से लेकर सुरक्षित रखने के लिए लाखों रुपये खर्च कर रहे है, लेकिन हकीकत यह है कि गांव में किसान और नगर में आम नागरिक इनके आतंक से परेशान हैं। नगर के स्टेशन बाजार स्थित बस स्टैण्ड, बरुइन मोड़ तथा कस्बा बाजार के रामलीला मैदान, ब्लाक तिराहा, पाण्डेय मोड़ पर खतरनाक सांड़ों का जमावड़ा रहता है। स्टेशन बाजार निवासी सुमन्त सिंह पप्पू ने बताया कि सांड़ के आतंक से नगरवासी काफी परेशान हो गये है। सांड़ नगरवासी सहित पालतु पशुओं को अपना निशाना बना रहे है। इनके आतंक से लोग रास्ता बदलने को मजबूर हो रहे हैं। कभी-कभी सड़क पर लंबे समय तक चलने वाले सांड़ों के आपस में संघर्ष के चलते आवागमन ठप भी हो जाता है।
नगर की स्थित सांड़ो के कारण बद से बदतर हो गई है साड़ो का साम्राज्य हर सड़क पर कायम है उनके आतंक से पूरी आवाम दहशत के साये में जीवन यापन करने को मजबूर है। पशु आश्रय स्थल प्रभारी विजयशंकर राय ने बताया कि सांड़ पकडने लिए विशेष वाहन मगाया गया है। वाहन आते ही खतरनाक सांड़ व छुट्टा पशुओं को पकड़कने का कार्य किया जायेगा।