गाजीपुर 16 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। शैक्षिक सत्र् 2022-23 दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्कप्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत छात्र-छात्राओं द्वारा छात्रवृत्ति आवेदन पत्र आनलाईन वर्तमान में भरे जा रहे है, शासन द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार छात्रों द्वारा आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 07 नवम्बर 2022 तक निर्धारित है तथा छात्रों द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों की हार्डकापी को मिलान करते हुए विद्यालयों द्वारा 15 नवम्बर, 2022 तक ऑनलाइन अग्रसारित किया जाना है। छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने एवं विद्यालयों द्वारा इन आवेदन पत्रों को अग्रसारित किये जाने के सम्बन्ध में शासन द्वारा निम्नानुसार कार्यवाही हेतु निर्देशित किया जाता है जिसमें ऐसे छात्र जिनकी वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत ¼Promoted with marks/Promoted without marks½ होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवानीकरण कर सकेगें, संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गतवर्ष की वार्षिक परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनों सेमेस्टर के अंकों को जोड़ते हुए) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरना अनिवार्य होगा, नवीनीकरण के छात्र को केवल अगली कक्षा में प्रवेश की तिथि तथा गत कक्षा का परीक्षाफल व नामांकन संख्या ¼Enrollment Number½ अंकित करते हुए ऑनलाइन आवेदन जाना है। नवीनीकरण के आवेदन में कोई अन्य सूचना नहीं भरनी होगी, छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरते समय ऐसे छात्रों का जिनका वार्षिक परीक्षाफल/समेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में ResultNot Yet Declared आप्शन चुनते हुए आनलाईन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा संदेहास्पद श्रेणी रहेगा, समय-सारिणी में संदेहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि (02 दिसम्बर 2022 से 15 दिसम्बर, 2022 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुए आवेदन पूर्ण करके संस्था से भी परीक्षाफल अंकित कराते हुए अग्रसारित कराना होगा। परीक्षाफल न निकलने अथवा छात्र द्वारा पूर्व में पूर्ण किये गये आवेदन में संशोधन न करने एवं संस्था द्वारा संशोधित किये गये आवेदन को अग्रसारित न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा, संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय, जिन छात्र-छात्राओं की विद्यालय में उपस्थिति 75 प्रतिशत से अधिक है उन्हीं का छात्रवृत्ति डाटा अग्रसरित किया जायेगा। जिन छात्रों की उपस्थिति 75 प्रतिशत से कम है वह छात्रवृत्ति योजना के पात्र नहीं है, अतः ऐसे छात्रों का छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित नही होगें। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी नरेन्द्र विश्वकर्मा जनपद के दशमोत्तर स्तर के समस्त शिक्षण संस्थाओं/ छात्र-छात्राओं को निर्देशित किया जाता है, कि उपरोक्तानुसार छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरते हुए छात्रवृत्ति डाटा अग्रसारित करना सुनिश्चित किया जायेगा।
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र भरने की अन्तिम तिथि 07 नवम्बर तक
- by ब्यूरो