Skip to content

हिंदू कॉलेज के प्राचार्य ने दिया त्यागपत्र, प्रो.शरद कुमार ने पुनः संभाला पदभार

जमानियां(गाजीपुर)। स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.संजीव सिंह ने पारिवारिक कारणों के हवाले से अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। प्रबंधक लछिराम सिंह यादव ने महाविद्यालय के वरिष्ठतम आचार्य एवं अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.शरद कुमार को प्राचार्य पद दायित्व का कार्यभार सोमवार को अपराह्न ग्रहण कराया। प्रो.सिंह के कार्यभार ग्रहण पूर्व प्रो.शरद कुमार इस पद का दायित्व निभा चुके हैं।

ध्यातव्य है कि प्रो.संजीव सिंह वाराणसी की प्रतिष्ठित संस्था उदय प्रताप स्वायत्तशासी महाविद्यालय में कृषि संकाय के कृषि वनस्पतिशास्त्र विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत रहे और वहीं से उच्चतर शिक्षा सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित प्राचार्य पद हेतु परीक्षा को उत्तीर्ण करते हुए चयनित होकर 2 नवंबर 2021 को हिंदू महाविद्यालय में प्राचार्य पदभार संभाला था। प्रो.सिंह से त्यागपत्र का कारण जानने की कोशिश की गई तो उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी भी शिक्षा विभाग में सेवारत हैं, माता पिता वरिष्ठ आयु वर्ग के हैं और बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर प्रतिकूल प्रभाव से मुक्ति हेतु मैने प्राचार्य दायित्व से मुक्त किए जाने हेतु प्रबंधक जी से अनुरोध किया था।प्रबंधक जी ने मेरे अनुरोध को प्रबंध समिति से स्वीकार कराया एवं मुझे कार्यमुक्त किया इसके लिए मैं आभारी हूं। यह महाविद्यालय 1957 से क्षेत्र के छात्र छात्राओं की उच्च शिक्षा के लिए एक महत्त्वपूर्ण केंद्र है जो अनुशासन पढ़ाई लिखाई एवं शुचितापूर्ण परीक्षा के लिए विश्वविद्यालय स्तर पर अग्रगण्य है। महाविद्यालय के प्राध्यापकगण मनोयोग से अपना कार्य करते हैं तथा कर्मचारीगण छात्रहित के लिए समर्पित हैं जो एक शुभ संकेत है। प्राचार्य के रूप में इस महाविद्यालय में कार्य करना मेरे लिए गर्व की बात रही है क्योंकि मैं भी इसी जनपद का निवासी हूं। मेरी ईश्वर से प्रार्थना रहेगी कि हमारा महाविद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति करे और यहां से जुड़े सभी लोगों का भविष्य उज्ज्वल हो।इस अवसर पर विदाई समारोह आयोजित किया गया जिसमें प्राचार्य को फूल मालाओं से लाद दिया गया।
कार्यभार ग्रहण समारोह में महाविद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक लछिराम सिंह यादव, उपप्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव, संस्कृत विभागाध्यक्ष प्रो.विमला देवी, राजनीतिशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.मदन गोपाल सिंहा, हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, रसायन विज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो.अरुण कुमार, इतिहास विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार सिंह, अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ.राकेश कुमार सिंह, डॉ नीतू सिंह, डॉ जितेन्द्र सिंह, डॉ अमित कुमार, डॉ नीतू सिंह, डॉ कंचन कुमार राय, डॉ संजय कुमार राय, डॉ विमला देवी, डॉ लालचन्द पाल, बिपिन कुमार, रामलखन यादव, मनोज कुमार सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, इन्द्रभान सिंह, बलिराम सिंह, रवि उद्यान, वीरेन्द्र राय राजभर ने विदाई दी। इस आशय की जानकारी महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।