जमानियाँ (गाजीपुर)। लोक निर्माण विभाग एवं सिंचाई विभाग के कार्यों का शासन से जांच कराई जाएगी। यह बातें क्षेत्रीय विधायक ओम प्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह ने जमानियां दरौली मार्ग के निरीक्षण के दौरान कही।
इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की खराब सड़को की दशा देख कड़ी नाराजगी व्यक्त की और कहा कि पूरे विधानसभा में लोक निर्माण विभाग व सिंचाई विभाग द्वारा लापरवाही बरती गई है। जिसकी जांच शासन से जांच कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि लापरवाही एवं सरकारी धन का दुरुपयोग बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बताया कि प्रतिदिन जनता दरबार लगाया जाता है। जिसमे सड़को की खराब दशा, सिंचाई विभाग द्वारा सिचाई विभाग द्वारा नहरो को समय से न चलाना‚ गुल कुलाबा‚ ड्रेन‚ नहरों की साफ सफाई, माइनरों पर कोई कार्य नहीं हुआ है। कागजों पर काम करा कर सरकारी धन का बंदरबांट आदि की शिकायत होती रही है। जिस पर विधायक ओमप्रकाश सिंह ने क्षेत्र की सड़को एवं सिंचाई विभाग के कार्यों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया। जिस क्रम में जांच की जा रही है और जांच के आधार पर शासन से पुनः जांच कराई जाएगी और जांच में जो दोषी पाये जाऐंगे उनके विरूद्ध कार्रवाई कराई जाएगी। श्री सिंह का कहना है कि जमानियां की जनता पूरे भरोसा से जीता कर विधानसभा में पहुंचाने का काम किया है। उस भरोसे को टूटने नहीं दिया जाएगा। बताया कि विधानसभा के सभी खराब एवं नये सड़क का प्राकलन तैयार करा कर शासन को भेजा गया है। बहुत जल्द स्वीकृती मिल जायेगी और जो अधूरे पड़े कार्य है उसे भी जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अवसर पर विधानभा अध्यक्ष अनिल यादव, सरफराज खान, अनिल यादव, मोहित गुप्ता आदि सहित ग्रामीण मौजूद रहे।