जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय तहसील के सामने रामलीला मैदान में सोमवार को सर्वदलीय श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। जिसमें विराट हृदय व धर्मनिरपेक्ष नेता मुलायम सिंह के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए सभी दलों के लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के रक्षामंत्री के रूप में अतुलनीय कार्य करने वाले मुलायम सिंह को याद करते हुए भाजपा मंडल अध्यक्ष दक्षिणी अवधेश सिंह ने कहा कि की नेता जी सर्वमान्य नेता थे, आज उनको तस्वीर में देखने से आंखे नम हो गई। जमीन से जुड़े मुलायम सिंह ने गांव व गरीबों की पीड़ा को महसूस किया और उनके निदान के लिए अपनी क्षमता से भी अधिक कार्य किया। वही श्रद्धांजलि सभा मे बोलते हुये वरिष्ठ सपा नेता पूर्व प्रधान सुरेन्द्र यादव ने कहा कि वह नेता जी ही थे जिन्होंने ऐतिहासिक कार्य करते हुये मां भारती की सेवा के लिए अपने सपूतों को सेना में भेजने वाली माताओं को अपने पुत्रों की शहादत के बाद चेहरा देखना तक नसीब नहीं होता था। भारतीय माताओं की वेदना को किसी नेता ने महसूस नहीं किया। परंतु मुलायम सिंह जैसे ही रक्षामंत्री बने, उन्होंने अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले सैनिकों के टोपी और बेल्ट को उनके घर भेजने की प्रथा को समाप्त कराया और शहीद सैनिक के पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके घर पंहुचवाने का आदेश दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये राजकिशोर सिंह डिग्री कालेज के प्रबंधक शिव जी सिंह ने कहा कि यूपी के मुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने धर्मनिरपेक्ष रहते हुए शासकीय दायित्वों का पालन किया तथा ऐसी नीतियां बनाया जिससे गांव, गरीब, किसान, नौजवान सबका भला हो सके। मुलायम सिंह का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति है। इतिहास उन्हें विराट हृदय वाले धर्मनिरपेक्ष नेता के रूप में याद करेगा। वहीं आवाम के दिलों में वे सदैव जिंदा रहेंगे। वही कार्यक्रम में लोगो ने दो मिनट का मौन रखकर नेता जी की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि मन्नु सिंह, विधानसभा अध्यक्ष अनिल यादव, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि औरनजेब खां, जमानियां चेयरमैन एहशान जफर रूमान, पूर्व चेयरमैन अनिल गुप्ता, प्रधानसंघ के ब्लाक अध्यक्ष रामानन्द यादव बबलू, बार एसोशिएसन के अध्यक्ष गोरखनाथ यादव, क्रय विक्रय समिति जमानियां के अध्यक्ष रविन्द्र यादव, पूर्व प्रमुख द्वय बेचन पाल व सीमा यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य द्वय वीरबहादुर सिंह व रमाशंकर यादव, व्यापार मण्डल अध्यक्ष शंकर शर्मा, मोती यादव, रजनीश यादव, श्लोक राम, डॉo रामुग्रह यादव, फौजदार यादव, शिवमूरत यादव, अनिल यादव अन्नू, सुदामा पाण्डे, संजय राय, सूर्यनाथ विन्द, रजनीकांत यादव, काशीनाथ यादव,संसार सिंह, रामाज्ञा कुशवाहा, सियाराम यादव, अम्बरीष यादव, पारश यादव, कैलाश सिंह, कृष्णानन्द यादव, भरत यादव, बिहारी यादव, लालू यादव, भीम यादव, शम्भू यादव, रामाश्रय यादव, मोबिन साह, मोनू कुशवाहा, राजू कुशवाहा, बलवंत सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संचालन सद्दाम खां व प्रमोद यादव ने किया।