गाजीपुर 18 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जिला स्वच्छ भारत मिशन समिति गाजीपुर की बैठक 17 अक्टूबर, 2022 को सांय काल जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुयी। बैठक में गत बैठक के निर्देशों के अनुपालन आख्या पर विचार किया गया।
जिसमें जिला पंचायत राज अधिकरी के कार्यालय में लगे टेलीफोन कनेक्शन संख्या-2224087 के माह मई 2022 तक के बिल मु0- 1751 का भुगतान स्वच्छ भारत मिशन(ग्रा0) के प्रशासनिक मद से किये पर समिति द्वारा विचारोपरान्त सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया। जिसपर भुगतान समय से पूर्ण करने का निर्देश दिया। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) अन्तर्गत अनुश्रवण एवं मूल्यांकन कार्य हतु सम्बद्ध वाहन 02 इनोवा प्रति वाहन प्रतिमाह 34000.00 की दर से एवं 04 बोलेरो (प्रति वाहन प्रतिमाह 24000.00 की दर से ) का माह अप्रैल, 2022 से मई, 2022 तक कुल दो माह का किराया मु0-328000.00 तथा डीजल पर कुल मु0- 224078.00 रू0 का भुगतान स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0) के प्रशासनिक मद से किये जाने हेतु सर्वसम्मति से अनुमोदन किया गया जिस पर जिलाधिकारी द्वारा भुगतान जल्द से जल्द पूर्ण करने का निर्देश दिया। मिशन निदेशक स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा0)उ0प्र0 कार्यक्रम पर होने वाले व्यय का वहन स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अन्तर्गत जनपद के आई0ई0सी0/एच0आर0डी0 मद से किया जायेगा जो कुल 261 व्यक्तियों के प्रशिक्षण में कुल मु0-6169 का व्यय के भुगतान का समिति द्वारा भुगतान करने का निर्देश दिया।
बैठक में 19 मई, 2022 द्वारा व्यक्तिगत शौचालय हेतु आनलाईन प्राप्त आवेदन का सत्यापन हेतु समस्त खण्ड विकास अधिकारी/सहायक विकास अधिकारी (पं0) हो निर्देशित किया गया कि व्यक्गित शौचालय हेतु आनलाईन प्राप्त आवेदन का संबिन्धत खण्ड विकास अधिकारी के हस्ताक्षर से सत्यापन के उपरान्त स्वीकृत/अस्वीकृत की रिपोर्ट पर अग्रिम कार्यवाही करने का निर्देश दिया। माह सितम्बर, 2022 तक के मानदेय हेतु चर्चा पर बताया गया कि 02 जिला सलाहकार एवं कार्यरत 02 कम्प्यूटर आपदेटर तथा विकास खण्ड स्थत पर कुल 27 खण्ड प्रेरक एवं 10 कम्प्यूटर आपरेटर को मिशन में चयनित सेवा प्रदाता एजेन्सी के माध्यम से भुगतान समय से प्रदान कर दिया जाता है।