गाजीपुर 19 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान परिसर में वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह एवं विशिष्ट अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सरिता अग्रवाल की उपस्थित में दीप प्रज्जवलित कर रोजगार मेले का शुभारम्भ किया।
जिला सेवायोजन अधिकारी/जिला समन्वयक, कौ0वि0मि0, एवं लाभार्थियों द्वारा अतिथि का स्वागत किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि कौशल विकास, जिला सेवायोजन एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले मे 42 से अधिक कम्पनियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें 4200 से अधिक बेरोजगार अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रमुख कम्पनियोें में मुख्य रूप से महेन्द्रा ऑटो मैन पॉवर, रोहित हाइब्रिड सीड्स, एल एंड टी कम्पनी, डाबर आयुर्वेद, मारूती सुजुकी, वीवा जेन ब्यूटी सैलून, द्वारा विभिन्न पदों पर लगभग 2375 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को मुख्य अतिथियो द्वारा नियुक्त प्रमाण-पत्र वितरित किया गया। सरकार की मंशा है कि अधिक से अधिक लोगो रोजगार प्राप्त हो जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार हो सके। उन्होने आमलोगो से अपील किया कि आगामी रोजगार मेले में भी अभ्यर्थी ज्यादा से ज्यादा प्रतिभाग करे।