Skip to content

एक शिक्षक व एक शिक्षा मित्र की नियुक्ति किया गया निरस्त

गाजीपुर 19 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने बताया कि जनपद में नियुक्त शिक्षकों एवं शिक्षा मित्रों के सम्बन्ध में प्राप्त शिकायतों के क्रम में शासन द्वारा जांच समिति गठित की गयी है।

जिसमें अरूण कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०) अध्यक्ष, गोपीनाथ सोनी अपर पुलिस अधीक्षक सदस्य एवं हेमन्त राव जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी गाजीपुर सदस्य सचिव हैं, उक्त गठित जांच समिति द्वारा जनपद में कार्यरत शिक्षकों के सम्बन्ध में गोपनीय जांच की कार्यवाही गतिमान है जिसमें एक शिक्षक व एक शिक्षा मित्र फर्जी पाये गये जिसमें श्रीप्रकाश यादव सहायक अध्यापक प्रा०वि० बद्दोपुर बाराचवर व रीना कुमारी शिक्षा मित्र प्रा०वि० मालीपुर वि०ख० मुहम्मदाबाद की नियुक्ति निरस्त करते हुए कूटरचना के आरोप में श्रीप्रकाश यादव व रीना कुमारी मौर्य के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट (एफ0आई0आर0) दर्ज कराये जाने हेतु सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया तथा शिक्षक एवं शिक्षामित्र के रूप में श्रीप्रकाश यादव व रीना कुमारी मौर्य द्वारा अद्यतन प्राप्त किये गये वेतन की वसूली के लिए वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा गाजीपुर एवं सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी को आगणन हेतु निर्देशित किया गया। उक्त के साथ ही और शिक्षकों के सम्बन्ध में भी जांच की कार्यवाही गतिमान है जिनके अंक पत्रों प्रमाण पत्रों को सत्यापन हेतु सम्बन्धित बोर्ड एवं विश्वविद्यालय को भेजा गया है सत्यापन आख्या प्राप्त होने के पश्चात जांच समिति द्वारा कार्यवाही की जायेगी।