Skip to content

सन शाइन स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर अपने हुनर का किया प्रदर्शन

जमानियां(गाजीपुर)। क्षेत्र के कसेरा पोखरा स्थित सन शाइन पब्लिक स्कूल में शनिवार को कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल के बच्चों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया।

थीम आधारित कार्ड मेकिंग प्रतियोगिता को तीन भाग वरिष्ठ‚ कनिष्ठ एवं उपकनिष्ठ वर्ग में विभाजित किया गया था। वरिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान वीनस हाउस की सृष्टि‚ द्वितीय मर्करी हाउस की सोनाली कुमारी एवं तृतीय स्थान वीनस हाउस की तनिष्का सिंह व आस्था यादव को मिला। कनिष्ठ वर्ग में वीनस हाउस कि सृजन सिंह‚ द्वितीय स्थान ज्यूपीटर हाउस की अमृता सिंह‚ तृतीय स्थान ज्यूपीटर हाउस जान्हवी मौर्या की को मिला। वही उप कनिष्ठ वर्ग में मर्करी हाउस कि खुश्बू यादव को प्रर्थम‚ वीनस हाउस कि अमिषा पाण्डेय को दूसरा और ज्यूपीटर हाउस कि श्रेयांसी सिंह को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। स्कूल के चेयरमैन सर्वानंद सिंह ने सभी विजय टीम को पुरस्कृत किया गया। चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने कहा कि विभिन्न वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में बहुत ही आकर्षक एवं रचनात्मक कला का प्रयोग किया गया है। इस अवसर पर प्रबंधक अमित सिंह‚ अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह‚ प्रधानाचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह‚ श्रीविजय सिंह‚ पूनम सिंह‚ सुधीर राय‚ महेश्वर नाथ सिंह‚ सदरे आलम अंसारी‚ बृजेश सिंह‚ जयप्रकाश सिंह‚ बलवंत सिंह‚ अनिल सिंह‚ कामरान खान आदि मौजूद रहे। निर्णायक कि भूमिका चेयरमेन‚ प्रबंधक‚ अध्यक्ष एवं प्राइमरी विंग की एचओडी ने निभाई।