Skip to content

एसडीएम के आकस्मिक निरीक्षण से मची अफरा-तफरी

ज़मानियां (गाजीपुर)। स्थानीय नगरपालिका‚ विकास खंड कार्यालय सहित गोशाला का एसडीएम भारत भार्गव ने शनिवार को आकस्मिक निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये। इसके साथ ही विकास खंड में अनुपस्थित मिले दो कर्मचारीयों से स्पष्टीकरण मांगा। जिससे कार्यालयों में अफरा तफरी मची रही।

उपजिलाधिकारी भारत भार्गव अचानक विकास खंड कार्यालय पहुंचे और कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर कि जांच की। जहां दो कर्मचारी अनुपस्थित मिले। जिस पर उन्होंने फटकार लगाई और नदारद मिले कर्मचारियों से दो दिन के अंदर स्पष्टीकरण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिसके बाद वे गौशाला पहुंचे और साफ सफाई न होने सहित गंदगी पर बिफर पड़े। उन्होंने मौजूद कर्मचारियों को फटकार लगाई और जल्द व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। इसके बाद वे नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और पत्रावलियों की जांच की और जरूरी दिशा निर्देश दिये। इस अवसर पर पालिका ईओ अब्दुल सब्बुर, पशु चिकित्सक सुशील कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।