Skip to content

दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण सम्पन्न

गाजीपुर 23 अक्टूबर, 2022 (सू.वि)। नेहरू युवा केंद्र युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत दो दिवसीय गंगा दूत प्रशिक्षण विकास खंड रेवतीपुर के पंचायत सभागार  में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण में गंगा दूतों ने स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण एवं लोगों को मां गंगा के प्रति कैसे जागरूक करना है विषयो पर प्रशिक्षण प्राप्त किया एवं गंगा को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। पूर्व ब्लाक प्रमुख मुकेश राय ने कहा कि मां गंगा की सेवा करने का अवसर सभी युवाओं के लिए सौभाग्य की बात है स्वच्छता अभियान के प्रति आगे बढ़ना यह स्वप्रेरणा का विषय है स मां गंगा भारत की जीवन रेखा है। गंगा महासभा के प्रदेश मंत्री शिवम चौबे ने कहा कि गंगा को अविरल एवं निर्मल बनाने के लिए नमामि गंगे अभियान लगातार कार्य कर रहा है इसके उद्देश्य को पूरा करने के लिए हम सभी को आगे आना चाहिए स सभी का आभार जिला परियोजना अधिकारी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने प्रकट किया स इस अवसर पर कामाख्या राय, सतीश राय, राज्य प्रशिक्षक पारस नाथ यादव, कन्हैया राम, जन्मेजय चौरसिया, इंद्रजीत यादव, आकांक्षा राय, हर्षवर्धन राय, अजय आदि लोग उपस्थित रहे।