Skip to content

सुरक्षा के दृष्टिगत चक्काबांध स्थित गंगा के कुछ घाटों को छठ के लिए किया प्रतिबंधित

जमानियां(गाजीपुर)। स्थानीय क्षेत्र के चक्काबांध स्थित गंगा के जोखिम भरे घाट व जलस्तर में वृद्धि के दृष्टिगत प्रशासन ने छठ पूजा के लिए प्रतिबन्धित कर दिया है तथा इन घाटों पर नोटिस चस्पा कर रस्सी से घेर दिया गया है। जिससे इन घाटों पर छठ पूजा के लिए ब्रती महिलाओं द्वारा चिन्हित किये गये जगह पर प्रतिबंध के कारण काफी परेशानी होगी।

ज्ञात हो कि छठ पूजा ब्रती लोगों द्वारा पहले ही घाट पर वेदी बनाकर पूजा अर्चन किया जाता है तथा उसी स्थान छठ पूजा भी की जाती है। प्रशासन ने चौधरी चरण सिंह पम्प कैनाल के पश्चिम तरफ गंगा का जल स्तर अधिक होने व पक्की सीढ़िया ढलान होने के कारण सुरक्षा के दृष्टिगत इस स्थान पर छठ पूजा के लिए प्रतिबंधित किया गया है तथा पम्प कैनाल के पूर्व दिशा की तरफ छठ पूजा करने का निर्देश दिया है।

चक्काबांध स्थित पक्का गंगा घाट को रस्सी से बांध कर किया प्रतिबंधित

शनिवार को एसडीएम भारत भार्गव, क्षेत्राधिकारी व ग्राम प्रधान द्वारा स्थलीय निरीक्षण कर इस घाट को छठ पूजा के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया तथा उस क्षेत्र में जगह जगह नोटिस चस्पा कर दिया। रविवार की दोपहर एसडीएम भारत भार्गव ने पुलिस प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर मातहतों को जरूरी दिशा निर्देश दिया।

पम्प कैनाल के पश्चिमी गेट को किया बन्द

बताते चले कि मंदिर की तरफ वाले गंगा घाट के मुख्य गेट को ताला मार दिया गया है और सीढ़ियों पर जाने वाले रास्ते को बैरिकेडिंग कर दिया गया है ताकि गंगा के बढे जल स्तर से कोई खतरा न हो। इसकी निगरानी के लिए बकायदे तहसील के कंनूनगो व लेखपाल सहित पुलिस के जवानों को लगाया गया है। ताकि किसी प्रकार की घटना से बच जा सके। वही भारी भीड़ आने के अंदेशा को देखते हुये सुरक्षा कारणों से जगह जगह पुलिस के जवानों को लगाया गया है। वही आने जाने वाले रास्तो को भी वन वे कर दिया गया है ताकि जाम से निजात मिल सके।

चस्पा किया गया नोटिस

इस दौरान एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि गंगा का जल स्तर बढ़ा हुआ है इसलिए पम्प कैनाल के पश्चिम तरफ छठ करने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। छठ पूजा पम्प कैलाल के पूर्व की तरफ होगा। ब्रती लोगों को किसी तरह की असुविधा नही होने दिया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार, नपा अधिशासी अधिकारी अब्दुल सबूर, कोतवाल वन्दना सिंह, स्टेशन चौकी प्रभारी रंजीत कुमार, बड़ेसर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार आदि लोग मौजूद रहे।