Skip to content

फरक्का एक्सप्रेस रुकते ही माँ कामाख्या के गगनभेदी जयकारे से गूँज उठा रेलवे स्टेशन

गहमर(गाजीपुर)। कोरोना काल के बाद से ही स्थानीय रेलवे स्टेशन पर बंद हुई फरक्का एक्सप्रेस का गुरुवार से पुनः ठहराव शुरू होने पर रेल ठहराव समिति के सदस्यों द्वारा ड्राइवर को माल्यार्पण कर एवं मुंह मीठा करा कर स्वागत किया गया।

ज्ञात हो कि कोरोना काल के बाद से ही गांव के रेलवे स्टेशन पर कई जोड़ी ट्रेनों का ठहराव बंद कर दिया गया था। इन ट्रेनों के पुनः ठहराव को लेकर रेल ठहराव समिति, व्यापार मंडल, बार एसोसिएशन सहित भारी संख्या में ग्रामीण आंदोलनरत थे। इस आंदोलन का हिस्सा बन गाजियाबाद में रह रही गहमर की बहू एवं भाजपा नेत्री प्रियंका प्रियदर्शनी ने कौशांबी के सांसद विनोद सोनकर के जरिए रेल मंत्री अश्विनी वार्ष्णेय को इन समस्याओं से अवगत कराते हुए फरक्का एक्सप्रेस के ठहराव की मांग की थी। जिस पर रेल मंत्री द्वारा इस मांग को स्वीकार करते हुए गहमर रेलवे स्टेशन पर पुनः फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव सुनिश्चित किया गया। गुरुवार की सुबह मालदा से चलकर भिवानी जा रही फरक्का एक्सप्रेस सुबह 7:28 पर जैसे ही गहमर प्लेटफार्म पर रुकी तो मौजूद लोगों ने मां कामाख्या के गगनभेदी जयकारे के साथ उनका स्वागत किया, तत्पश्चात पुनः रेल ठहराव समिति के संयोजक हृदय नारायण सिंह, भूतपूर्व सैनिक सेवा संगठन के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह, प्रमुख समाज सेवी सुधीर सिंह, पूर्व सैनिक चंदन सिंह सहित दर्जनों की संख्या में लोगों ने ड्राइवर एवं गार्ड को जोरदार तरीके से माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया। इसके बाद संयोजक हृदय नारायण सिंह एवं सैनिक संगठन के अध्यक्ष मार्कंडेय सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को आगे गंतव्य के लिए रवाना किया गया।

[videopress IKFrt3TT]

 

इस अवसर पर प्रशांत सिंह, प्रमोद सिंह, हे राम सिंह, अशोक सिंह वकील, सच्चिदानंद उपाध्याय, संजय सिंह, राजेश सिंह पिंटू, आनंद मोहन, ओमप्रकाश सिंह, आयुष, विवेक सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।