ज़मानियां(गाजीपुर)। नगर के एक लॉन में गुरुवार को बहुजन समाज पार्टी कि बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें आगामी निकाय चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई।
बहुजन समाज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष परवेज खां ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि निकाय चुनाव में पार्टी दमदारी से अध्यक्ष एवं सदस्य पद पर लड़ेगी। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता को ही उम्मीदवार घोषित किया जायेगा। इसके साथ ही बसपा पार्टी के सदस्यों को ही टिकट देकर पालिका का चुनाव लड़ावायेगी। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता चयनित जमीनी स्तर के क्षमतावान कार्यकर्ता का ही नाम प्रस्तावित करे। इस बार चुनाव में दमदार जिताऊ और टिकाऊ अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बसपा को मिल चुका है। मुख्य अतिथि मंडल प्रभारी वाराणसी विनोद कुमार बागड़ी ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ताओं से नगर पालिका परिषद के चुनाव में बसपा घोषित प्रत्याशी को जीत दर्ज कराने के लिये नई ऊर्जा के साथ कार्यकर्ताओ को लगना होगा। बहुजन समाज पार्टी सभी जाति धर्म के साथ खड़ा रहती है। विशिष्ट अतिथि धनन्जय मौर्य ने कहा कि पार्टी की मजबूती के लिये एक एक कार्यकर्ता को खड़ा होने का समय आ गया है। बहुजन समाज पार्टी सभी को एक साथ लेकर चलती है। रहमतुल्ला उर्फ बाबू भाई ने बैठक में उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों से अपील व स्वागत करते हुए कहा कि बसपा पार्टी का दिल बहुत बड़ा है और खुले मन से सभी का स्वागत करती है। इस पार्टी में कार्यकर्ता द्वारा लिए गये निर्णय को ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व मानता है। जो अन्य पार्टी में नहीं होता। उन्होंने सभी से आपसी द्वेष एवं रंजीश भुला कर एकजुट होकर चुनाव लड़ने की अपील की। इस अवसर पर एजाज राइन, दिनेश जालान, बेलाल मंसूरी, परवेज आलम, जमाल मंसूरी, इस्माइल राइन, सद्दाम राईन, एडवोकेट मेराज हसन, वकील राइन. राम उग्रह यादव, जगदीश मास्टर, संजय भारती, अमरेन्द्र भारती, रामसोच राजभर आदि कार्यकर्ता मंचासीन रहे। संचालन व्यासमुनी राम ने की।