Skip to content

खेल महाकुम्भ में खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का मनवाया लोहा

जमानियां (गाजीपुर)। क्षेत्र के ग्राम मलसा स्थित श्री शिवपूजन इंटर कालेज के हरिद्वार स्टेडियम में मंगलवार को 72 वां जनपद स्तरीय 15 से 17 नवंम्बर तक चलने वाला तीन दिवसीय माध्यमिक शिक्षा युवक समारोह एवं खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ वाराणसी मंडल के संयुक्त शिक्षा निदेशक ( माध्यमिक) डाक्टर प्रदीप कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन व मार्च पास्ट की सलामी एवं झंडारोहण कर किया।

आयोजित इस खेल महाकुम्भ में दौड,लंम्बी, कूद,गोला, भाला, चक्का प्रक्षेप, ऊंची कूद, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रम आयोजित किए जायेगें। इस समारोह में जिले भर से करीब तीन दर्जन से अधिक विद्यालयों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग कर रही है ,जो सीनियर, जूनियर व सब जूनियर वर्ग में अपना दमखम दिखाएगें।
आज सोमवार को पहले दिन दौड का आयोजन किया गया। 800 मीटर सिनियर बालक वर्ग के दौड में हिन्दू इंटरकालेज जमानियां के रोहित प्रथम, चंद्रशेखर विद्यापीठ इंटरकालेज अलावलपुर के गोपाल विन्द दूसरे व चंद्रमोहन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगसर के हरेन्द्र कुमार राय को तीसरा स्थान से संतोष करना पडा।
इसी तरह सिनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर दौड में बापू इंटरकालेज सादात की सरिता राजभर, प्रथम, डाक्टर एम एम अंसारी इंटरकालेज मुहम्दाबाद की प्रिति यादव द्वितीय जबकि अष्ट शहीद इंटरकालेज मुहम्दाबाद की अंजू यादव को तीसरे स्थान से संतोष करना पडा। वहीं 800 मीटर के जूनियर बालक वर्ग में एम एच इंटरकालेज गाजीपुर मनीष यादव प्रथम, गांधी इंटरकालेज झोटारी के राणा प्रताप द्वितीय जबकि‌ टाउन नेशनल इंटरकालेज सैदपुर के कलंद यादव को तीसरा स्थान मिला।
जुनियर बालिका वर्ग के 800 मीटर में बापू इंटरकालेज सादात अंकिता वर्मा प्रथम, मुसाफिर इंटरकालेज अटारी के निवेदिता राय द्वितीय व इंटरकालेज रेवतीपुर की निक्की को तीसरे स्थान से संतोष करना पडा।

इस अवसर पर डा 0 राजेश कुमार सिंह, प्रो सानन्द सिंह बृजेश जयसवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, दिनेश चन्द्र राय, शिवकुमार सिंह,बालिका राजकीय इंटरकालेज गाजीपुर प्रधानाचार्या शालिनी श्रीवास्तव, राजकीय सिटी इंटर कालेज प्रधानाचार्य नवीन पाठक, सौरभ पाण्डेय, खालिद, आमीर, कमरुद्दीन सतीश राय सुमित राय परमानन्द गुप्ता अवधेश राय (बबलू), पंकज राय आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो0 बृजेश जायसवाल ने किया संचालन सच्चिदानंद दूबे व रत्नेश कुमार राय ने किया। कार्यक्रम आतिजन समिति के अध्यक्ष जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक कुमार तिवारी रहे। समारोह के संयोजक डा0 अरविंद व क्रीड़ा समिति के सचिव विजय शंकर राय ने मुख्य अतिथि व उपस्थित गणमान्यो का आभार ब्यक्त किया।