Skip to content

खेल महाकुंम्भ में एमएम अंसारी इंटर कालेज मुहम्दाबाद का रहा दबदबा

जमानियां (गाजीपुर)। मलसा स्थित शिवपूजन इंटर कालेज के हरिद्वार स्टेडियम में आयोजित 72 वां जनपद स्तरीय तीन दिवसीय माध्यमिक शिक्षा युवक समारोह एवं खेल प्रतियोगिता सम्पन्न हो गया। मुख्य अतिथि एडीएम अरूण कुमार सिंह ने विजेता व उपविजेता प्रतिभागितों को मेडल व प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।

आयोजित इस खेल महाकुंम्भ में आल ओवर चैम्पियनशिप का खिताब एम एम अंसारी इंटर कालेज मुहम्दाबाद ने जीत कर खेल के हर क्षेत्र में विपक्षी खिलाडियों को धूल चटा अपनी बादशाहत साबित किया।

अतिंम दिन सीनियर बालक वर्ग के लंम्बी कूद में अग्निवेश प्रथम,शुभम द्वितीय व सुधीर प्रजापति तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग के ऊंची कूद में सुधिर प्रथम, रोहित यादव द्वितीय व हिमांशु तीसरे स्थान पर रहे।

सीनियर बालक वर्ग के त्रिकुट में रतन पासवान प्रथम,सतेन्द्र द्वितीय व धर्मेन्द्र तीसरे स्थान पर रहे। सीनियर बालक वर्ग के डिस्कस में अंकित प्रथम,विशाल द्वितीय व रामचंदर तीसरे स्थान पर रहे।जबकि सीनियर बालक वर्ग के शाट पट में अंकित प्रथम,अजीत द्वितीय व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे।

इसी तरह सीनियर बालक वर्ग के पोल वाल्ट में अजीत प्रथम,दीपक द्वितीय व अनुराग तीसरे स्थान पर रहे, सीनियर बालक वर्ग के हैमर में अंकित प्रथम,रामचंदर द्वितीय व राहुल तीसरे स्थान पर रहे।इसी तरह सिनियर बालक वर्ग के जेवलिंग में कामरान प्रथम, रतम द्वितीय व मनीष तीसरे स्थान पर रहे।

जब कि सीनियर बालिका वर्ग के लंम्बी कूद में श्रृष्टी प्रथम, अंजू द्वितीय व नीलम तृतीय ,इसी तरह ऊंची कूद में मनीषा प्रथम, संस्कृति द्वितीय व खुशबू तृतीय त्रिकुट में नीलम प्रथम,शिवांगी द्वितीय व मीनाक्षी तृतीय स्थान पर रही।
इसी तरह पोल्ट वाल्ट में खुशबू प्रथम व प्रतिभा द्वितीय ,हैमर में अमीशा प्रथम ,अंकिता द्वितीय व प्रितम को तीसरा स्थान मिला।

इस अवसर बिशिष्ट अतिथि के रूप में कृष्ण विहारी राय, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, चन्दू चन्द्रशेखरन, एस डी एम भारत भार्गव, तहसीलदार जमानिया लाल जी विश्वकर्मा, विनोद कुमार राय उपस्थित रहे। खेल समारोह के सकुशल समापन पर समारोह के सह संयोजक डा0 अरविंद व जनपदीय क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय ने मुख्यअतिथि व विशिष्ट अतिथि, खिलाड़ियों एवं उपस्थित जनसमूह का आभार ब्यक्त किया। अवधेश राय बबलू, कमलेश राय, साधू राय, अशोक सिंह पप्पू, विजय शंकर राय, सतीश कुमार राय, आकाश सिंह, संजय पाण्डेय, शालिनी श्रीवास्तव प्रधानाचार्या राजकीय बालिका इंटर कालेज गाजीपुर आदि मौजूद रहे। संचालन रत्नेश कुमार राय, सच्चिदानंद दूबे ने किया।