जमानियां (गाजीपुर)। बालू के अवैध परिवहन की शिकायत पर सक्रियता दिखाते हुए तहसील प्रशासन ने बुधवार को जमानियां-धरम्मरपुर पक्का पुल पर बालू लदे दो ट्रैक्टर बोगा को सीज कर कोतवाली को सुपुर्द किया। तहसील प्रशासन की कार्यवाई से अवैध बालू परिवहन करने वाले में हडकम्प मच गया।
बिहार से ट्रक द्वारा बालू लाकर कारोबारी एनएच 24 सड़क किनारे गिराकर रात के पहर बोगा व ट्रैक्टर ट्राली में भरकर करंडा सहित जमानियां क्षेत्र में अवैध परिवहन कर महंगे दामों में बेच रहे है। एसडीएम भारत भार्गव ने बताया कि क्षेत्र में अवैध रूप से हो रहे बालू परिवहन करने वाले लोगों के ऊपर कड़ी कार्रवाई होगी। बुधवार की रात दो बोगा लदा बालू पकड़कर सीज की कार्रवाई की गई है।