जमानियां (गाजीपुर)। श्री शिवपूजन इंटरकालेज मलसा के हरिद्वार स्टेडियम में आयोजित 66 वां दो दिवसीय मंडलीय माध्यमिक शिक्षा युवक समारोह व खेलकूद का भव्य समापन गुरुवार को जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने मार्चपास्ट की सलामी लेकर किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि डीएम आर्यका अखौरी ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया। दो दिनों तक चले इस प्रतियोगिता में वाराणसी ने खेल के हर वर्गों में बेहतर प्रदर्शन करते हुए आल ओवर चैम्पियनशिप का खिताब जीतकर प्रथम स्थान पर रहा, जबकि गाजीपुर दूसरे व जौनपुर को तीसरा स्थान मिला।
गुरूवार को समापन के अंतिम दिन एक दर्जन से अधिक विभिन्न तरह के विभिन्न वर्गों में खेल आयोजित किया गया।200 मीटर के सीनियर बालिका वर्ग में वाराणसी की आरती मौर्या प्रथम,वाराणसी की ही शिवानी मौर्या दूसरे व गाजीपुर की अंजू यादव को तीसरा स्थान मिला। इसी तरह 200 मीटर सीनियर बालक वर्ग में जौनपुर के सचिन पाल प्रथम, गाजीपुर के दिवाकर पासवान दूसरे व वाराणसी के सतीश यादव को तीसरा स्थान, 400 मीटर के सीनियर बालक वर्ग में गाजीपुर के दिवाकर पासवान प्रथम,जौनपुर के शिवकुमार निषाद दूसरे, जौनपुर के ही प्रदीप राजभर को तीसरे स्थान पर रहे। 5000 मीटर सीनियर बालक वर्ग में चंदौली के वीरू निषाद प्रथम, जौनपुर के मंगला प्रसाद निषाद दूसरे व वाराणसी रोहन कुमार को तीसरा स्थान मिला।जबकि 5000 मीटर सीनियर बालिका वर्ग में वाराणसी की क्रमश: कुमारी देवी व सोनाली पटेल प्रथम व द्वितीय जबकि गाजीपुर की सरिता राजभर को तीसरा स्थान मिला। इसके अलावा पोल्ट वाल्ट, शाट पट, डिस्कस, हैमर आदि की प्रतियोगिता आयोजित किया गया।इस समापन समारोह के अवसर पर मौजूद खिलाडियों, शिक्षकों व अन्य मौजूद लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि
डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि शिक्षा में खेलकूद का भी महत्वपूर्ण स्थान है, बच्चों में शारिरिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास होता है, हार जीत लगी रहती है प्रयास करने से बेहतर सफलता निश्चित है। इस अवसर पर एसडीएम भारत भार्गव, सतीश राय साधु राय कमलेश राय, प्रो हरिकेश सिंह, नेसार अहमद फैज, मुरलीधर राय, संजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक अशोक नाथ तिवारी, आदि मौजूद रहे। संचालन रत्नेश कुमार राय व सच्चिदानंद दूबे ने किया। कार्यक्रम के सकुशल समापन पर कार्यक्रम के सहसंयोजक डा0 अरविंद व जनपदीय क्रीड़ा सचिव विजय शंकर राय ने उपस्थित अतिथियों एवं खिलाडियों का आभार ब्यक्त किया।