गाजीपुर। आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय अयोध्या के द्वारा संचालित स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्र आँकुरपुर में विश्व मृदा दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें आसपास के किसान सम्मिलित हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से केंद्र के प्रभारी एवं वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर जे पी सिंह ने क्षीण होती मृदा की उर्वरा शक्ति की किसानों के बीच चिंता व्यक्त की तथा उसमें सुधार करने के लिए संतुलित मात्रा में उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी एवं अप्रैल के महीने में ढैचा की बुवाई कर खेत में पलटने की सलाह दी। जिससे मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाई जा सके। कार्यक्रम में केन्द्र के पशुपालन वैज्ञानिक डॉ ए.के. सिह ने किसानों को दो दुधारू पशु पालने की सलाह दी। जिससे दूध के साथ साथ पशुओं से प्राप्त गोबर को कंपोस्ट खाद बनाकर खेतों में डालकर मृदा की उर्वरा शक्ति को बढ़ाया जा सके। वैज्ञानिक डा. नरेन्द्र प्रताप एवं मृदा विज्ञानी डॉ अविनाश राय ने मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की तकनिकियों का किसानो के सम्मुख उल्लेख किया। कार्यक्रम के अंत में डा. शशांक शेखर ने कृषि यंत्रों के प्रयोग के माध्यम से जुताई कर मृदा की उर्वरा शक्ति बढ़ाने की तकनीकी का उल्लेख करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में किरन, उमेश सिंह, सत्य नारायण शर्मा एवं अंकुश राय आदि उपस्थित रहे।