Skip to content

निकाय चुनाव को लेकर प्रशासन मुस्तैद

ज़मानियां (गाजीपुर)। निकाय चुनाव को लेकर सामान्य निर्वाचन 2022 तैयारियों की दृष्टिगत नगर पालिका परिषद के नामांकन स्थल, पार्टी रवानगी, मतगणना स्थल के साथ ही स्ट्रांग रूम तथा वाहन खड़ा करने हेतु रामलीला मैदान का बुधवार को उपजिलाधिकारी भारत भार्गव व तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा ने स्थलीय निरीक्षण कर पालिका कर्मियों को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम में सीसी कैमरा, लोगों के जाने वाले स्थान की बैरिकेटिंग किया जाना चाहिए। किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिये पुख्ता बंदोबस्त किया जाएगा तथा पुलिस बल भी मौके पर मुस्तैद रहेगी। ताकि चुनाव के दरमियान किसी प्रकार की गड़बड़ी को रोका जा सके। निकाय चुनाव को शांति पूर्ण सम्पन्न कराने के लिये हर सम्भव प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर नायाब तहसीलदार अश्वनी कुमार, कोतवाली प्रभारी वंदना सिंह, पालिका के अधिशासी अधिकारी अब्दुल सब्बुर, विजय शंकर राय, राहुल कुमार, आदिल आदि कर्मी उपस्थित रहे।